इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कोई भी बिना मास्‍क लगाए बाहर दिखे तो पुलिस करे कार्रवाई: HC

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोज हजारों नए केस सामने आ रहे हैं, वहीं मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि कोई भी शख्‍स घर से बाहर बिना मास्क लगाए न दिखे। अगर कोई बिना मास्‍क लगाए दिखता है तो पुलिस कार्रवाई करे। हाईकोर्ट ने यह आदेश यूपी में क्‍वारंटाइन सेंटर्स की बदहाली और कोविड अस्पतालों में इलाज की बेहतर सुविधा को लेकर पीआईएल पर सुनवाई करते हुए दिया है।

allahabad high court issued strict order for all citizens to wear face masks

बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करे पुलिस

जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की खंडपीठ ने कहा कि कोई भी नागरिक घर के बाहर बिना मास्क का नहीं दिखाई देना चाहिए। यदि कोई मास्क नहीं पहनता है तो वह पूरे समाज के प्रति अपराध करेगा। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश के हर थाने में गठित पुलिस टास्क फोर्स बिना मास्क लगाये घूमने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करे। साथ ही कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी चिकित्सा सुविधाएं मिले।

कोविड मरीजों का सहानुभूति के साथ इलाज करें डॉक्टर: हाईकोर्ट

कोर्ट ने कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों के एक्स-रे और सीटी स्कैन के लिए हर जिले में एक अलग अस्पताल की व्यवस्था हो। इसके अलावा हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि प्रदेश में ठेले खोमचे वालों को वेन्डिंग जोन में आवंटन करें। कोर्ट ने कहा अतिक्रमण दोबारा हुआ तो पुलिस जिम्मेदार होगी। कोर्ट ने कहा कि डॉक्टर कोविड मरीजों का सहानुभूति के साथ इलाज करें। इस संबंध में हाईकोर्ट ने कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है। इस मामले की अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार तक प्रदेश में 1,53,458 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 91,45,828 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में अब तक 3,17,611 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। रिकवरी रेट 82.19 प्रतिशत है। अब तक 5366 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 61,300 है, इनमें से 31,751 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

URISE पोर्टल का सीएम योगी ने किया लोकार्पण, कहा- छात्रों के भविष्य निर्माण में होगा मददगारURISE पोर्टल का सीएम योगी ने किया लोकार्पण, कहा- छात्रों के भविष्य निर्माण में होगा मददगार

Comments
English summary
allahabad high court issued strict order for all citizens to wear face masks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X