इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सीएम योगी ने ट्वीट कर बोला हमला तो अखिलेश ने #TweetTafari लिख दिया जवाब

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के बीच बडे नेताओं का एक दूसरे को घेरने और जुबानी हमले का दौर शुरू हो गया है और सोशल मीडिया पर बखूबी देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव के आरोप-प्रत्यारोप वाले ट्वीट इस समय ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहे हैं।

सपा-बसपा के गठबंधन पर सीएम योगी का ट्वीट

सपा-बसपा के गठबंधन पर सीएम योगी का ट्वीट

सीएम योगी ने सपा बसपा गठबंधन को निशाना बनाकर अखिलेश पर हमला बोला था तो अखिलेश ने भी सीएम पर सीधा कटाक्ष कर ट्वीटर युद्ध को आगे बढा दिया है। यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर पर सीएम योगी से अखिलेश भिड़े हैं, लेकिन चुनावी माहौल के बीच गठबंधन को लेखकर इस तरह खुले शब्दों पर व्यंग्य बाण पहली बार चलाये जा रहे हैं। लोग दोनों बड़े नेताओं के बयान को जमकर रीट्वीट के साथ प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या लिखा सीएम ने

क्या लिखा सीएम ने

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटर एकाउंट पर 24 फरवरी को 2 बजकर 57 मिनट पर पोस्ट किया और लिखा कि 'सपा और बसपा का गठबंधन भ्रष्टाचार और अराजकता को बढ़ावा एवं माफिया गिरोहों को प्रश्रय देने के लिए हुआ है। सपा और बसपा का गठबंधन प्रदेश को तबाह करने के लिए आगे बढ़ रहा है।' सीएम के इस ट्वीट पर पहले तो अखिलेश समर्थकों ने हल्ला बोला और सीएम के उपर दर्ज एफआईआर की कापी समेत चुनाव आयोग को आपराधिक मामलो की जानकारी वाला प्रपत्र भी संलग्न कर पोस्ट करना शुरू कर दिया। बाद में अखिलेश भी इस जंग में कूद गये और उन्होंने सीएम योगी पर सीधा कटाक्ष कर इस ट्वीटर युद्ध को आगे बढ़ा दिया है।

क्या बोले अखिलेश?

क्या बोले अखिलेश?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन पर हमले का जवाब उस वक्त दिया जब सीएम योगी प्रधानमंत्री के साथ प्रयागराज कुंभ मेले के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। अखिलेश ने ट्विटर एकाउंट पर शाम 4 बजकर 30 मिनट पर जवाब दिया और लिखा कि 'आज मुख्यमंत्री जी का ट्वीट देख कर लगा कि उन्होंने अपनी FIR की सारी कापियाँ खो दी हैं लेकिन अगर वो चाहें तो उनके संज्ञान में ये लाया जा सकता है कि सारी की सारी चुनाव आयोग के माध्यम से मिल सकती हैं!' इस दौरान अखिलेश ने इस जवाब को ट्वीट तफरी लिखकर हैशटैग किया जो इस समय खूब ट्रेंड कर रहा है।

<strong>ये भी पढ़ें- नेता बनना चाहती थीं रोशनी, राजनीति से अलग हो बनीं टीचर, अब यूपी में SDM</strong>ये भी पढ़ें- नेता बनना चाहती थीं रोशनी, राजनीति से अलग हो बनीं टीचर, अब यूपी में SDM

English summary
akhilesh yadav tweets after cm yogi tweeted on sp bsp alliance
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X