इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रयागराज आने पर अड़े अखिलेश यादव, घायल सपाइयों से फोन पर कहा- हर हाल में आऊंगा

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव प्रयागराज आने पर अड़े हुए हैं और जल्द ही उनका दौरा होगा। इस बाबत उन्होंने खुद प्रयागराज जिला पदाधिकारियों से बातचीत कर आश्वासन दिया है। बुधवार को फोन पर उन्होंने घायल कार्यकर्ताओं से बातचीत की और कहा कि वह हर हाल में प्रयागराज आएंगे। फिलहाल, अखिलेश के दौरे का कोई लिखित कार्यक्रम गुरुवार सुबह तक जिला प्रशासन को नहीं प्राप्त हुआ है। हालांकि, अखिलेश के यहां आते ही फिर से सियासत गर्म होगी। वैसे भी अखिलेश जब प्रयागराज आएंगे तो अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व दूसरे संतों से उनकी मुलाकात से राजनीतिक गलियारे में हलचल जरूर होगी।

कार्यकर्ताओं से बोले कुछ नहीं होगा

कार्यकर्ताओं से बोले कुछ नहीं होगा

प्रयागराज के बालसन चौराहे पर पुलिस की लाठीचार्ज और पथराव के बीच घायल हुए सपा कार्यकर्ताओं से बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने सभी का हालचाल जाना। इस दौरान मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तारी की आशंका कार्यकर्ताओं ने जताई तो अखिलेश यादव ने उन्हें कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। वह उनके साथ हैं और इस मामले में अब कुछ नहीं होगा। वहीं, अखिलेश यादव के निर्देश पर आज सपा कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

तय किया जा रहा कार्यक्रम

तय किया जा रहा कार्यक्रम

सपा पदाधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अखिलेश यादव के प्रयागराज आने की रणनीति तय हो गई है। वह यहां कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, इसके बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी व संतों से मिलने के लिए जाएंगे। बाघम्बारी गद्दी में उनका कार्यक्रम तय किया जा रहा है।

संतों से मिलकर बढ़ाएंगे राजनीतिक सरगर्मी

संतों से मिलकर बढ़ाएंगे राजनीतिक सरगर्मी

गौरतलब है कि मंगलवार को अखिलेश यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रयागराज आ रहे थे, साथ ही उन्हें बाघम्बारी गद्दी में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करना था, लेकिन लखनऊ में रोके जाने के बाद वह प्रयागराज नहीं आ सके थे। जिसे लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में जगह-जगह बवाल भी हुआ। अब उसी के अगले चरण में अखिलेश यादव फिर से प्रयागराज के दौरे की तैयारी कर चुके हैं और जल्द ही उनका कार्यक्रम तय होगा। फिलहाल, अखिलेश सपा कार्यकर्ताओं से मिलने के साथ संतों से मुलाकात कर राजनीतिक सरगर्मी को फिर से बढ़ाएंगे।

दर्ज हुए कई मुकदमे

दर्ज हुए कई मुकदमे

प्रयागराज में चक्का जाम, तोड़फोड़,आगजनी की घटना को सपा कार्यकर्ताओं द्वारा अंजाम देने के बाद पुलिस ने अब तक कई मुकदमे दर्ज किए हैं। मंगलवार को सांसद धर्मेंद्र यादव सांसद नागेंद्र यादव समेत 46 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद बुधवार को फिर से एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें हाईकोर्ट फ्लाईओवर के सामने चक्का जाम, अवस्था फैलाने पर दस नामजद व 300 अज्ञात पर एफ आई आर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शांति भंग समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा लिखा है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का रास्ता रोकने वाले ADM और CO को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकीये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का रास्ता रोकने वाले ADM और CO को फेसबुक पर मिली जान से मारने की धमकी

Comments
English summary
akhilesh yadav, said he will visit prayagraj
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X