इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साक्षी मिश्रा के बाद दीक्षा अग्रवाल का वीडियो वायरल, एक जैसी है दोनों की कहानी

Google Oneindia News

प्रयागराज। बरेली के भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा के जैसे ही प्रयागराज शहर की दीक्षा अग्रवाल का वीडियो पर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह भी मामला प्रेम कहानी का है, परिजनों की मर्जी के बगैर भागकर शादी का है और अब अपनी व पति की सुरक्षा के लिए दीक्षा ने वीडियो वायरल कर गुहार लगाई है। हालांकि, इस मामले में परिजनों ने दीक्षा के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि तमंचा सटाकर बेटी से यह बयान दिलवाया गया और वायरल कराया गया है।

क्या है मामला

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस के रहने वाले पूर्व उप महापौर मुरारी लाल अग्रवाल की पोती दीक्षा इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। पांच जुलाई को वह सुबह वह घर से निकली, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। दो दिन पहले 13 जुलाई को दीक्षा के घरवालों ने भोपाल के रहने वाले ऋतुराज सिंह, उसके पिता बाल कृष्ण राजपूत और मां राजू देवी के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद कानूनी कार्रवाई का डर बना तो दीक्षा ने अचानक से एक वीडियो वायरल कर दिया जो अब मीडिया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। मामले में दीक्षा के परिजनों का कहना है कि दीक्षा के नाम करोड़ों की संपत्ति है और उसे हड़पने के लिए यह एक साजिश है। ऋतुराज के बहकाने पर दीक्षा घर से 30 लाख रुपए के गहने व दो लाख रुपए नगद भी लेकर गई है।

वीडियो में क्या है

वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीक्षा ने घरवालों के आरोपों को नकारते हुए अपने व पति की सुरक्षा मांगी है। वीडियो में दीक्षा आरोप लगा रही है कि उसके घरवाले अपनी पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल कर उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसे व उसके परिजनों को पुलिस प्रशासन के सहयोग से परेशान कर रहे हैं। दीक्षा ने कहा है कि वह खुश है और अपने पति के साथ रहना चाहती है। उसे परेशान ना किया जाये। दीक्षा ने वीडियो में बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और वह बालिग है अगर उसे कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार उसके दादा जी समेत परिवार वाले होंगे। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद दीक्षा के दादा मुरारी लाल अग्रवाल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने बताया कि वह लोग भोपाल दीक्षा से मिलने गए थे, लेकिन ऋतुराज के परिवार वालों ने बेटी से मिलने नहीं दिया। उनकी बेटी को तमंचे के दम पर बयान दिलाया जा रहा है। उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसका अपहरण किया गया है।

क्या है लव स्टोरी

क्या है लव स्टोरी

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दीक्षा और ऋतुराज ने शादी कर ली है और काफी लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम संबंध में थे। जांच में पता चला है कि दीक्षा और ऋतुराज सिंह की मुलाकात महाराष्ट्र के कल्याण स्थित एक आश्रम में हुई थी। दीक्षा अपने परिजनों को संग आश्रम जब जाती तब ऋतुराज से मुलाकात होती और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और मोबाइल नंबर एक्सचेंज के बाद दोनों का रिश्ता शादी तक पहुंच गया। पता चला है कि आश्रम में ही ऋतुराज रहता था और यह आश्रम पूर्व उप महापौर के गुरू का आश्रम है। फिलहाल, बरेली प्रकरण के बाद यह मामला भी अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है और मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण सोशल मीडिया पर फिर से नई जंग शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में साक्षी-अजितेश मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने कहा- दोनों को सुरक्षा दे पुलिसये भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट में साक्षी-अजितेश मामले की सुनवाई पूरी, कोर्ट ने कहा- दोनों को सुरक्षा दे पुलिस

Comments
English summary
after sakshi mishra diksha agrawal video viral in bhopal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X