इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP Board Result 2019: मातृभाषा हिंदी में 9 लाख 98 हजार परीक्षार्थी हुए फेल

Google Oneindia News

Prayagraj News, प्रयागराज। UP Board Result 2019 में इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा गिरावट दर्ज हुई। आश्चर्यजनक तरीके से लाखों परीक्षार्थी अपनी मातृभाषा हिंदी में भी पास नहीं हो सके। इनमे हाईस्कूल में 5 लाख 74 हजार 409 परीक्षार्थी हिंदी विषय में फेल हो गये। जबकि बारहवीं में यह संख्या 4 लाख 23 हजार 841 है। पिछले वर्ष भी हिंदी में ऐसा ही आंकडा फेल होने का सामने आया था। तब 11 लाख 20 हजार परीक्षार्थी हिंदी में फेल हो गये थे। हालांकि यह आंकडा तब बहुत अधिक बढ़ जायेगा जब हिंदी की परीक्षा छोडने वालों को भी इसमें जोड दिया जाये। इस बार हिंदी की परीक्षा छोडने वालों में 4 लाख 51 हजार 252 परीक्षार्थी शामिल थे। अगर इनका भी आंकडा इसमे जोडा जायेगा तो 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी हिंदी में फेल हो गये हैं। फिलहाल पूरे देश में हिंदी को बढ़ाव देने व हिंदी में काम करने और हिंदी भाषी क्षेत्र होने के कारण बोर्ड का यह रिजल्ट काफी झटका देने वाला है। बोर्ड का कहना है कि इस पर हम गंभीरता से कदम उठा रहे है।

9 lakh students failed in up board high school and inter

आंकडा बहुत कुछ कहता है
हाईस्कूल व इंटरमीडियट दोनों में जिस तरह से हिंदी में फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या का आंकडा सामने आया है, उससे यह साफ है कि बदलाव नहीं हो रहा है और पिछले सालों में जो स्थिति विद्वालयों में हिंदी को लेकर बनी थी अभी भी वही स्थिति बनी हुई है। बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकडों के अनुसार हाईस्कूल में 5 लाख 74 हजार 107 हिंदी में व प्रारंभिक हिंदी में 302 फेल हुये। कुल 5 लाख 74 हजार 409 फेल हुये। वहीं, इंटरमीडिएट हिंदी में 193447 व सामान्य हिंदी में 230394 फेल हुये। यानी इंटर में कुल 423841 परीक्षार्थी हिंदी में फेल हुये हैं।

इतने लोगों ने नहीं दी हाईस्कूल की परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल के हिंदी विषय में 234451 व प्रारंभिक हिंदी में 95 सहित कुल 2 लाख 34 हजार 546 परीक्षार्थी शामिल नहीं हुये। जबकि इंटर में 77 हजार 633 हिंदी में व सामान्य हिंदी में 1 लाख 39 हजार 73 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुये थे। यानी इंटर में कुल 2 लाख 16 हजार 706 परीक्षार्थी नहीं शामिल हुये। अगर पूरा आंकडा देखें तो यह संख्या 4 लाख 52 हजार 252 है। जिन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा नहीं दी है।

ये भी पढ़ें:- इलाहाबाद की सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
9 lakh students failed in up board high school and inter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X