अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नागिन की मौत के गम में दो दिन बाद नाग ने भी तोड़ा दम, जानिए पूरा मामला

Google Oneindia News

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक इच्छाधारी नाग-नागिन के एक-दूसरे के वियोग में मरने की घटना चर्चाओं में है। ग्रामीणों का ऐसा दावा है कि नागिन की मौत के दो दिन बाद नाग नागिन के अवशेष के पास पहुंचा और काफी इंतजार के बाद भी जब नागिन सामने नहीं आई तो उसने भी दम तोड़ दिया। अब ग्रामीणों में चर्चा है कि दोनों ही इच्छाधारी नाग-नागिन थे।

नागिन को पकड़ने के लिए बुलाया सपेरा

नागिन को पकड़ने के लिए बुलाया सपेरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 जनवरी को इगलास के जैथरा गांव के एक किसान पवन अग्रवाल के खेत में एक सफेद सांप टहलता हुआ मिला। भगाने पर भी सांप टस से मस नहीं हुआ। इसके बाद पवन अग्रवाल ने दोपहर को सपेरे उमाशंकर को बुलाया। सपेरे द्वारा सांप को पकड़ लिया गया। उमाशंकर सांप को पकड़ कर घर ले गया था। ताया जाता है कि सांप ने सपेरे की अंगुली में काट लिया था।

जहां नागिन की हुई मौत वहीं नाग ने भी तोड़ा दम

जहां नागिन की हुई मौत वहीं नाग ने भी तोड़ा दम

ग्रामीणों ने नागिन का अंतिम संस्कार कर दिया। शनिवार को नागिन के अवशेष के पास एक नाग टहलता हुआ मिला। उसने भी कुछ देर बाद वहीं दम तोड़ दिया। दावा किया जा रहा है कि नाग कथित तौर पर नागिन को देखने आया था। वहीं, सपेरे ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में उसने कभी इस प्रजाति का सांप नहीं देखा था। इस सांप में अलग तरह की चमक थी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब उसे किसी सांप ने काटा हो। उमाशंकर ने बताया कि उसने नागिन से माफी मांगी और उसका अंतिम संस्कार किया, तब कहीं जाकर आज वह जिंदा है।

नागिन की मौत पर किया गया अंतिम संस्कार

नागिन की मौत पर किया गया अंतिम संस्कार

उमाशंकर ने अन्य सपेरों से जानकारी ली तो पता चला की जिस सांप को वह पकड़कर लाया है, वह सफेद कुटुम्बी नागिन है। उधर, सपेरे की हालत नाजुक होने पर उसको स्वास्थ्य केंद्र (अलीगढ़) भेज दिया गया, जहां उसका इलाज कराया गया। सपेरे उमाशंकर ने नागिन को जहां से पकड़ा था, वहीं छोड़ दिया। छोड़ने के कुछ घंटे बाद नागिन ने दम तोड़ दिया।

घटना अब इलाके में बनी चर्चा का विषय

घटना अब इलाके में बनी चर्चा का विषय

ग्रामीण इस घटना को नाग-नागिन के प्रेम से जोड़कर देख रहे हैं। वैसे तो दंत-कथाओं में ऐसी कहानियां सुनने को मिलती हैं, लेकिन रियल लाइफ की यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Comments
English summary
white cobra died in aligarh after two days of death of snake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X