अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

साध्वी पूजा शकुन पांडेय ने बच्चियों को बांटे तलवार और कटार, जानिए मामला

Google Oneindia News

Aligarh News, अलीगढ़। अखिल भारत हिंदु महासभा की राष्ट्रीय सचिव साध्वी पूजा शकुन पांडेय एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार चर्चा का कराण है कि साध्वी पूजा शकुन पांडेय एक कार्यक्रम में नाबालिग बच्चियों को तलवार-कटार दे रही है। इनमें से ज्यादातर बच्चियां क्लास 6 से 10 तक की है। आपको बता दें कि पूजा शकुन पांडेय 2 अक्टूबर के मौके पर महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने के दौरान चर्चाओं में आईं थी। उस समय वीडियो वायरल होने के बाद पूजा शकुन पांडेय को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।

सावरकर की जयंती पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम

सावरकर की जयंती पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम

पूजा शकुन ने मंगलवार को वीर सावरकर की जयंती के मौके पर अपने घर पर ही एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें उन बच्चों को बुलाया गया, जिन्होंने अपने-अपने स्कूल की परीक्षाओं में टॉप किया है। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान बच्चों को आत्मरक्षा के लिए चाकू, तलवार दिए गए। साथ ही उन्हें संदेश भी दिया गया कि वो अपनी रक्षा खुद करें। बच्चों को राष्ट्रवाद विषय पर एक किताब भी दी गई। भगवा रंग की इस किताब पर खुद पूजा शकुन पांडेय और वीर सावरकर की फोटो भी है। बच्चों को गीता भी दी गई।

बापू के पुतले को गोली मारने पर जा चुकीं जेल

बापू के पुतले को गोली मारने पर जा चुकीं जेल

बता दें कि पूजा शकुन पांडेय ने 2 अक्टूबर को गांधीजी के पुतले को गोली मारकर पुतले से नकली खून भी निकाला था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर खासी चर्चा हुई थी। सियासी बयानबाजी भी खूब हुई थी। पूजा पांडेय पर केस दर्ज कर उन्हें भी भेज दिया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिल गई।

साथ में जेल जाने वाली महिला को दी तलवार

साथ में जेल जाने वाली महिला को दी तलवार

इस मौके पर पूजा शकुन पांडेय ने उस महिला को भी सम्मानित किया जो गांधीजी के पुतले को गोली मारने वाले मामले में उनके साथ जेल गई थी। कार्यक्रम में महिला को एक तलवार भेंट की गई। साथ ही महिला को वीरंगाना से संबोधित किया गया।

ये भी पढ़ें:- बाराबंकी: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 17, मुख्य आरोपी पप्पू मुठभेड़ में गिरफ्तारये भी पढ़ें:- बाराबंकी: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या हुई 17, मुख्य आरोपी पप्पू मुठभेड़ में गिरफ्तार

English summary
Pooja Shakun Pandey distribute knife and sword
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X