अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कासिम खान से करमवीर सिंह बने युवक ने कहा, मुझे मिल रही है धमकियां, अब पुलिस ने दी सुरक्षा

Google Oneindia News

Aligarh News In Hindi अलीगढ़। खबर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से है, यहां कासिम खान नाम के शख्स ने इस्लाम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया। कासिम खान से वो अब करमवीर सिंह बन गया है। लेकिन धर्म परिवर्तन करने के बाद युवक को अब धमकियां मिलनी शुरू हो गई। इसको लेकर पीड़ित ने गुरुवार (24 दिसंबर) को अलीगढ़ एसएसपी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। इतना ही नहीं, कासिम उर्फ करमवीर ने पुलिस प्रोटेक्शन की मांगी की है। इस पर एसएसपी के निर्देश पर देहली गेट पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तो वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से शिकायतकर्ता के घर पर दो पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।

muslim man alleges he is receiving threats after he converted to Hinduism

कासिम उर्फ करमवीर सिंह (28) ने कहा, 'मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया। मैंने खुद ही यह फैसला लिया।' दरअस, आठ साल पहले कासिम उर्फ करमवीर की मुलाकात 24 साल की अनीता कुमारी से हुई थी। कासिम के पिता ने वर्कशॉप के लिए अनीता का घर किराए पर लिया था। यहां मुलाकात के बाद दोनों में प्यार हो गया। दोनों ने 2012 में आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। हालांकि, अनीता का परिवार इस शादी के लिए राजी नहीं था। तो वहीं, अनीता के परिवार अलीगढ़ छोड़ दिया और वे दिल्ली रहने चले गए।

करमवीर और अनीता के दो बच्चे है, कासिफ़ा (7) और अयाज़ (4)। वहीं, करमवीर की पत्नी अनीता ने कहा, 'मुझे कभी भी धर्मांतरण या हिंदू रीति-रिवाजों का पालन न करने के लिए फोर्स नहीं किया गया।' एक हिंदू संगठन की मदद से कासिम ने हिंदू धर्म अपनाया है। उसके ऊपर भी किसी ने दबाव नहीं बनाया। तो वहीं, अब करमवीर सिंह माहौर अपनी पत्नी अनीता संग गुरुवार को अलीगढ़ एसएसपी से मिलने पहुंचे। करमवीर ने बताया कि धर्म परिवर्तन के बाद उन्हें अज्ञात नंबरों से लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

इतना ही नहीं साथ में रुपये पैसे का प्रलोभन भी मिल रहा है कि अगर वह चाहे तो फिर धर्म में वापस आकर अपने घर में रह सकता है। इस शिकायत पर तत्काल अलीगढ़ एसएसपी ने इंस्पेक्टर देहली गेट आशीष कुमार सिंह मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए है। इंस्पेक्टर आशीष के अनुसार, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब मामले में जांच व पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- रामलीला मंडली के सभी पात्र थे मुस्लिम, हैरान हुए CM योगी ने कही ये बातये भी पढ़ें:- रामलीला मंडली के सभी पात्र थे मुस्लिम, हैरान हुए CM योगी ने कही ये बात

English summary
muslim man alleges he is receiving threats after he converted to Hinduism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X