अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'एक दिन के योगा दिवस पर सरकार फिजूल में फूंकती है करोड़ों रुपए', AMU में उठे विरोध के सुर

Google Oneindia News

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में आगामी 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर एएमयू में विद्रोह के स्वर उठने लगे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की थेयोलॉजी के कोर्ट मेंबर व स्टूडेंट्स यूनियन के वाइस प्रेसीडेंट ने योग दिवस को लेकर अपना विरोध जताया है। उन्होंने कहा है कि योग को साइंस में एक सब्जेक्ट के तौर पर शामिल किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। योग को साइंस का सब्जेक्ट बना देना चाहिए लेकिन योग को किसी एक खास मानसिकता के साथ जोड़कर कार्य नहीं करना चाहिए। हम इसके विरोध में हैं। जल्दी ही इस संबंध में प्रसीडेंट को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा जाएगा। वहीं दूसरी ओर छात्र संघ उपाध्यक्ष ने कहा कि योगा अच्छी चीज है, सालभर होनी चाहिए, किसी एक दिन के लिए इस पर करोड़ों रुपये नहीं फूंकने चाहिए।

government waste all money for yoga day celebrations says AMU students

छात्रसंघ उपाध्यक्ष एएमयू ने योग दिवस को लेकर कहा कि योग स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मामला है। योगा करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है इसलिए इसको सालभर करना चाहिए। लेकिन किसी एक खास दिन साल भर में सिर्फ योगा करना ऊपर से उसपर करोड़ों रुपये ख़र्च करना ये गलत है। हम इसके विरोध में हैं। देश मे और भी बहुत ज़रूरतें हैं जहां पैसा खर्च करने की जरूरत है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस भर्ती जैसी बुनियादी जरूरतों पर पैसा खर्च करना चाहिए न कि एक दिन योग दिवस के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करने चाहिए।

government waste all money for yoga day celebrations says AMU students

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के थेयोलॉजी डिपार्टमेंट से एएमयू के कोर्ट मेंबर चुने गए छात्र ने कहा कि जिस प्रकार से ये कहा गया है प्रत्येक स्कूल कॉलेज योगा दिवस मनाएंगे इसका में वीर9ध करता हूँ। लेकिन अगर योगा को साइंस में बतौर पाठ्यक्रम शामिल किया जाता है तो इसका हम स्वागत करते हैं। योगा को अगर किसी एक खास विचारधारा के तहत थोपने का अगर विचार किया जा रहा है तो इसका हम विरोध करते हैं। हम ऊनी बात को राष्ट्रपति तक पहुंचाएंगे क्योंकि विरूफह करने का अधिकार है हमारे पास इसका हमें हमारा संविधान इजाज़त देता है।

Comments
English summary
government waste all money for yoga day celebrations says AMU students
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X