अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के प्रयासों से अलीगढ के बुजुर्ग को मिली ऑंखें, कहा-'साहब हैं भगवान् का रूप'

Google Oneindia News

चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति दूसरों के सुख के लिए कुछ नहीं कर सकता, वह कभी भला इंसान नहीं हो सकता। दूसरों की ख़ुशी के लिए अपनी ख़ुशी का त्याग करने वाला ही इतिहास बदलता है। चाणक्य की इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया अलीगढ के डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने। वैसे तो जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के लिए किसी की मदद करना, सहारा बनना, कोई नई बात नहीं है। लेकिन इनकी थोड़ी सी पहल से उस व्यक्ति को जो फायदा पहुंचा है, उसको तो जैसे सारा जहाँन ही मिल गया। हुआ यूँ है कि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के प्रयासों से सियाखास निवासी ओमवीर की आँख का निःशुल्क सफल ऑपरेशन हो गया है। अब यह अच्छे से देख सकते हैं।

दो दिन में बदल दी बुजुर्ग की ज़िंदगी

दो दिन में बदल दी बुजुर्ग की ज़िंदगी

दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के अलीगढ में सियाखास निवासी ओमवीर सिंह की। दो दिन पूर्व यह व्यक्ति जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के पास आकर प्रार्थना कर अपनी वेदना व्यक्त करता है कि इस बुढ़ापे में उसका कोई सहारा नहीं है। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। उसे आंखों से दिखाई भी नहीं दे रहा है जिससे वह अपना जीवन चलाने के लिए मजदूरी भी कर ले। फिर क्या था, डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की मानवीयता जाग उठी, उन्होंने ओमवीर सिंह को अपनी ही गाड़ी में गांधी नेत्र चिकित्सालय भिजवाया। प्रशासनिक अधिकारी मधु लहरी ने निर्देश पाकर गांधी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों से ओमवीर सिंह की आंखों की जांच कराई और ऑपरेशन भी कराया। वह भी पूरी तरह निशुल्क। आज ओमवीर सिंह अपनी दोनों आंखों से पूरी तरह से अच्छे से देख सकते हैं और उनकी आंखें ठीक हो गई है। ओमवीर कहते हैं कि ज़िला कलक्टर इन्द्र विक्रम सिंह धरती पर साक्षात भगवान का रूप हैं।

अधिकारियों के लिए बने प्रेरणास्रोत

अधिकारियों के लिए बने प्रेरणास्रोत

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह पूर्ण सेवा भाव से निरन्तर कार्य करते हुए अन्य जिलास्तरीय अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए हैं। उनका कहना है कि शासकीय पद पर रहते यदि आप लोक सेवा भाव से कार्य करते हैं तो ख्याति के साथ ही आप बेसहारा की मदद भी कर सकते हैं। डीएम का कहना है कि कम से कम सप्ताह में एक कार्य परोपकार के दृष्टिकोण से करना ही चाहिए।

अलीगढ़ की हर एक स्थिति से हैं वाकिफ़

अलीगढ़ की हर एक स्थिति से हैं वाकिफ़

अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अलीगढ़ से पहले वह बलिया में डीएम रहे हैं। सेल्वा कुमारी जे. की पदोन्नति के बाद शासन ने उन्हें बरेली मंडल का आयुक्त बनाया गया था। वहीं उनके स्थान पर इंद्र विक्रम को बलिया से अलीगढ़ भेजा गया है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह बलिया से पहले शामली और शाहजहांपुर के डीएम रहे हैं। उनके लिए अलीगढ़ जिला नया नहीं है और वह इससे पहले अलीगढ़ में बतौर एसडीएम और एडीएम अपनी सेवाएं दे चुके हैं। जिसके चलते वह अलीगढ़ की हर एक स्थिति से वाकिफ़ हैं।

Aligarh: गभाना टोल प्लाजा पर BJP विधायक के समर्थकों ने की तोड़फोड़, कर्मचारियों को पीटाAligarh: गभाना टोल प्लाजा पर BJP विधायक के समर्थकों ने की तोड़फोड़, कर्मचारियों को पीटा

Comments
English summary
Due to the efforts of the District Magistrate, the old man of Aligarh got his eyes
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X