अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BHU विवाद: AMU में संस्कृत डिपार्टमेंट के हेड मोहम्मद शरीफ बोले, फिरोज खान के चयन में हुई है ये चूक

Google Oneindia News

अलीगढ़। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस घमासान में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) भी कूद गया है। एएमयू के संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद शरीफ ने कहा कि चयन समिति और वीसी से एक चूक हुई है। बीएचयू में धर्म संकाय विभाग में शिलापट्ट पर लिखा हुआ है कि कर्मकांड सिर्फ हिंदू धर्म के शिक्षक पढ़ाएंगे। चयन के पूर्व बीएचयू के रेगूलेशन आदि को भी देखना चाहिए था।

12 लोग शामिल हुए थे चयन समिति में

12 लोग शामिल हुए थे चयन समिति में

दरअसल, एएमयू संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद शरीफ भी मानते हैं कि डा. फिरोज खान की नियुक्ति में चयन समिति से अंजाने में चूक हुई है। डॉ. फिरोज को कर्मकांड के बदले दूसरा पेपर पढ़ाने की जिम्मेदारी देकर विवाद को टाला जा सकता है। प्रो. शरीफ का कहना है कि उनकी व्यक्तिगत राय भी है कि कर्मकांड पढ़ाने के लिए उसी धर्म का व्यक्ति होना चाहिए। बता दें कि डॉ. फिरोज खान के चयन में चयन समिति में 12 लोग शामिल हुए थे।

अपने घर जयपुर लौटे डॉ. फिरोज खान

अपने घर जयपुर लौटे डॉ. फिरोज खान

अपनी नियुक्ति के बाद हो रहे विरोध के बीच डॉ. फिरोज खान जयपुर लौट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, 19 नवबंर की रात को फिरोज जयपुर रवाना हुए, जहां बगरू स्थित अपने घर पहुंचे। बगरू में उनके घर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। कई साधु-संतों ने भी उनका स्वागत किया। फिरोज खान के वाराणसी से जयपुर चले जाने के बाद वाराणसी में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। हालांकि बीएचयू के अधिकारियों ने दावा किया कि प्रोफेसर खान की नियुक्ति प्रभावी और बरकरार है। वे ही छात्रों को संस्कृत पढ़ाएंगे।

संस्कृत विभाग के 9 शिक्षकों में 7 गैर-मुस्लिम

संस्कृत विभाग के 9 शिक्षकों में 7 गैर-मुस्लिम

आपको बता दें कि एएमयू के संस्कृत विभाग में कुल 9 शिक्षक है, जिसमें 2 मुसलमान और शेष 7 शिक्षक गैर मुसलमान है। विभागाध्यक्ष का कहना है कि यहां धर्म के नाम पर कोई भेदभाव नहीं है। करीब 25 शोध छात्र हैं, जिसमें अधिकतर गैर मुस्लिम हैं। प्रो. शरीफ ने कहा कि वह स्वयं गीता, रामायण, महाभारत और पाली आदि पढ़ाते हैं।

बीएचयू में प्रो. फिरोज की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करें वीसी

बीएचयू में प्रो. फिरोज की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करें वीसी

एएमयू छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष सलमान इम्तियाज ने बीएचयू कुलपति को खत लिखकर संस्कृत विभाग में नियुक्त प्रो. फिरोज खान को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। सलमान इम्तियाज ने कुलपति को इस बात के लिए मुबारकबाद दी है कि उन्होंने संस्कृत विभाग में एक काबिल अध्यापक का चयन किया है। लेकिन इस बात पर चिंता जताई है कि बीएचयू के कुछ छात्र संस्कृत विभाग में मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति रद्द करने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लिखा है कि जरूरत पड़ी तो प्रो. फिरोज के लिए आंदोलन भी करेंगे।

Comments
English summary
AMU Sanskrit Department Head Sharif has given a big statement on BHU controversy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X