अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एएमयू पेपर लीक मामला: बसपा नेता सहित 4 अरेस्ट, एमबीएम-बी लिब की प्रवेश परीक्षा निरस्त

Google Oneindia News

Aligarh news, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एमबीए प्रवेश परीक्षा का पेपर रविवार को परीक्षा शुरू होने के साथ ही आउट हो गया और उसके प्रश्नों के उत्तरों की पर्चियां भी केंद्र के अंदर पहुंच गईं। जब यह जानकारी ड्यूटी में लगे स्टाफ को लगी तो एएमयू इंतजामिया में खलबली मच गई। तुरंत पुलिस की मदद ली गई। पुलिस ने खोजबीन करते हुए देर रात इस रैकेट के सरगना बसपा नेता फिरोज आलम उर्फ राजा सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

व्हॉट्सग्रुप में डाल देते थे आंसर

व्हॉट्सग्रुप में डाल देते थे आंसर

गिरफ्तार बसपा नेता फिरोज आलम उर्फ राजा अलीगढ़ मेयर मो. फुरकान का करीबी है। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए लोगों में एक पूर्व छात्र और दो एएमयू कर्मी शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि एएमयू के दो कर्मी परीक्षा कक्ष से एब्सेंट छात्र का पेपर बाहर ले जाकर दूसरे साथियों को देते थे, जिसे वह एक बिल्डिंग में बैठकर सॉल्व करने के बाद उनके आंसर एक व्हॉट्सग्रुप में डाल देते थे।

प्रवेश परिक्षाएं निरस्त

प्रवेश परिक्षाएं निरस्त

एएमयू वीसी ने 23 और 26 मई को क्रमवार आयोजित बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस और एमबीए की प्रवेश परिक्षाओं में कथित रूप से प्रश्न पत्रों की परीक्षा कक्ष से बाहर स्मगलिंग के आरोप में कुछ व्यक्तियों की गिरफ्तारी के बाद उक्त प्रवेश परीक्षाएं निरस्त करने का आदेश पारित किया है। एंट्रेंस एग्जाम को निरस्त करने का निर्णय यूनिवर्सिटी की प्रवेश प्रक्रिया की विश्वसनीयता को बनाए रखने के लिए लिया गया है। यूनिवर्सिटी के मुख्य परीक्षा नियंत्रक मुहीबुल्लाह जुबैरी के अनुसार बैचलर आफ लाइब्रेरी एंड इंफोरमेशन साइंस और एमबीए/एमबीए (आईबी)/एमबी (आईबीएफ) की प्रवेश परीक्षाएं क्रमशः 15 जून और 16 जून 2019 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे दोपहर तक आयोजित की जाएगी।

15 और 16 जून को होगी परीक्षा

15 और 16 जून को होगी परीक्षा

एएमयू पीआरओ उमर सलीम पीरजादा ने कहा कि कुछ लोगों ने क्वेश्चन बुकलेट एंट्रेंस एग्जाम परीक्षा में गायब कर दी थी। एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 4 लोगों को अरेस्ट किया है। 23 मई को हुए बी लिब व 26 मई को हुए एमबीए का एंट्रेंस एग्जाम को कैंसिल करा दिया गया है। इस एग्जाम की नई डेट 15 व 16 जून रखी गई है। जो लोग इस प्रकार की हरकत करते हैं उनको बख्शा हैं जाएगा। यूनिवर्सिटी की छवि को धूमिल होने नहीं दिया जाएगा। इस मामले में यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक क्लर्क व एक डेली वेजर भी इस मामले में शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चार अभियुक्तों की तलाश जारी

चार अभियुक्तों की तलाश जारी

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि मामले में पेपर सॉल्वर गैंग के 4 सदस्यों को गैंग सरगना फिरोज आलम उर्फ राजा के साथ गिरफ्तार किया है। चार और अभियुक्त अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 5 मोबाइल फोन के साथ ही एएमयू का ओरिजिनल प्रश्न पत्र,आंसर शीट व 23,316 रुपए बरामद किए हैं। एक सफारी कार भी कस्टडी में ली गई है, जिसपर बसपा का झंडा लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें: बसपा नेता और उनके भांजे की गोली मारकर हत्या, मिठाई के डिब्बे में तमंचा छिपाकर लाये थे हमलावर ये भी पढ़ें: बसपा नेता और उनके भांजे की गोली मारकर हत्या, मिठाई के डिब्बे में तमंचा छिपाकर लाये थे हमलावर

Comments
English summary
amu cancels b lib and mba entrance exam after paper leak
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X