अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'नहाती नहीं है मेरी पत्नी....तलाक दिला दीजिए', वूमेन प्रोटेक्‍शन सेल से पति ने लगाई गुहार

'नहाती नहीं है मेरी पत्नी....तलाक दिला दीजिए', वूमेन प्रोटेक्‍शन सेल से पति ने लगाई गुहार

Google Oneindia News

अलीगढ़, 22 सितंबर: पति-पत्नी के बीच तलाक की अभी तक आपने कई वजहें सुनी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में तलाक की जो वजह सामने आई है वो बेहद अजीब है। दरअसल, यहां एक शख्स अपनी बीवी से इसलिए तलाक लेना चाहता है क्योंकि उसकी पत्नी नियमित तौर पर नहाती नहीं है। शख्स का कहना है कि उसे उसके शरीर से बदबू आती है। शख्स ने कहा कि मैं इसके साथ नहीं रह सकता...प्लीज मुझे तलाक दिला दीजिए।

Recommended Video

Uttar Pradesh:रोज नहीं नहाती पत्नी. वूमेन सेल से पति ने लगाई Divorce दिलाने की गुहार |वनइंडिया हिंदी
दोनों के बीच कराई जा रही है काउंसलिंग

दोनों के बीच कराई जा रही है काउंसलिंग

वहीं, अब यह मामला वूमेन प्रोटेक्शन सेल पहुंच गया है, जहां दोनों के बीच काउंसलिंग कराई जा रही है। ताकि दोनों की शादी को बचाया जा सके। यह मामला अलीगढ़ जिले का चंडौस इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, दो साल पहले चंडौस के लड़के का निकाह क्‍वार्सी की लड़की से हुआ था। शादी के बाद शुरू-शुरू में सब ठीक चला, लेकिन फिर दंप‍ती में मनमुटाव और झगड़ा शुरू हो गया। दोनों एक-दूसरे की आदतों और रहन-सहन को लेकर भी कमेंट भी करने लगे।

तलाक देने के पीछे बताई यह वजह

तलाक देने के पीछे बताई यह वजह

इस दौरान उनके घर में एक बेटा भी हुआ, लेकिन दोनों के बीच झगड़ों का सिलसिला नहीं थमा। घर की तू-तू, मैं-मैं जब हद से अधिक बढ़ गई तो मामला पुलिस और वूमेन प्रोटेक्‍शन सेल की दहलीज तक जा पहुंचा। उनकी शादी बचाने के मकसद से वूमेन प्रोटेक्‍शन सेल में काउंसलिंग शुरू हुई तो उस वक्‍त सब हैरान रह गए जब पति ने अपनी पत्‍नी से तलाक दिलाने की गुहार लगाते हुए उसके न नहाने को सबसे प्रमुख वजह के तौर पर सामने रख दिया।

मेरी पत्नी नहाती नहीं है रोज

मेरी पत्नी नहाती नहीं है रोज

शख्स ने काउंसलर से कहा- 'मैडम मेरी पत्‍नी रोज नहाती नहीं है, मुझे उसके शरीर स बदबू आती है। मैं इसके साथ नहीं रह सकता। प्‍लीज मुझे तलाक दिला दीजिए।' वहीं, दूसरी तरफ शख्स की पत्‍नी की ओर से आरोप लगाया गया है कि बेबुनियाद बातों के आधार पर उसे परेशान किया जा रहा है। हालांकि, काउंसलर ने पति और पत्‍नी दोनों को समझाने की कोशिश की।

पटना में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

पटना में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

ऐसा ही एक मामला दो साल पहले पटना के मसौढ़ी क्षेत्र में सामने आया था। पत्‍नी ने पति पर मारपीट कर घर से निकाल देने का आरोप लगाते हुए महिला आयोग पहुंची थी। इस मामले में महिला आयोग ने पति को नोटिस भेजकर तलब किया। तब पति ने महिला आयोग के सामने कहा कि उसकी पत्‍नी रोज नहाती नहीं है। इस बात को लेकर ही दोनों के बीच झगड़े होते हैं। उधर, पत्‍नी का कहना था कि वह मायके में भी ऐसी ही थी। महिला आयोग ने पत्नी को अपनी इस आदत में सुधार के लिए एक महीने का समय दिया था और पति को हिदायत दी थी कि वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट ना करे।

ये भी पढ़ें:- 'Kanta Laga' सॉन्ग पर मोनालिसा ने फ्लाइट में किया डांस, दिल थामकर देखें Videoये भी पढ़ें:- 'Kanta Laga' सॉन्ग पर मोनालिसा ने फ्लाइट में किया डांस, दिल थामकर देखें Video

Comments
English summary
Aligarh News: husband demands to divorce his wife for not bathing regularly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X