अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लॉकडाउन: अलीगढ़ में नमाजियों को रोकने गई पुलिस टीम पर पत्थरबाजी, तीन गिरफ्तार

Google Oneindia News

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करवाने गई पुलिस टीम को घेर कर पथराव कर दिया। पथराव में दो सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर फोर्स पहुंची, तब हालात काबू में आए। देर रात तक क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी रहा। वहीं, पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इससे पहले ऐसी घटना मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भी सामने आई है।

3 persons have been arrested on charges of pelting stone at a Police party in Aligarh

जानकारी के मुताबिक, मामला अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र के सराय रहमान इलाके का है। यहां तकिया वाली मस्जिद में गुरुवार को 25 से 30 लोग नमाज अदा करने के लिए पहुंचे थे। चौकी रघुवीर पुरी के इंचार्ज दीपक कुमार को सूचना मिली तो वह दो सिपाहियों (शिवम और विक्रांत) के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लॉकडाउन का हवाला देकर अपने-अपने घरों पर नमाज पढ़ने की अपील की। इस पर पुलिस से नोकझोंक शुरू हो गई।

इस बीच मौलाना को पुलिस द्वारा पीटने और जबरन थाने ले जाने की अफवाह फैला दी गई। इस पर लोग उग्र हो गए। उन्होंने पुलिस को घेर लिया और छत पर मौजूद लोगों ने पथराव कर दिया। सूचना पर सीओ द्वितीय पंकज श्रीवास्तव और इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार दुबे, गांधीपार्क थाने के फोर्स सहित इलाके में पहुंच गए। देहली गेट, सासनी गेट व सिविल लाइंस से भी फोर्स पहुंच गया। तब जाकर हालात पर काबू पाया जा सका। पुलिस के डर से लोग घरों में छिप गए।

सीओ द्वितीय पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक चौकी इंचार्ज की ओर से घटना के संबंध में तहरीर दी जा रही है। 25 के करीब अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही घायल दोनों सिपाहियों व चौकी इंचार्ज का मेडिकल कराया जा रहा है।

फ्रांस से लौटी कोरोना संक्रमित युवती ने जारी किया वीडियो, बोली- डरने की नहीं लड़ने की जरूरतफ्रांस से लौटी कोरोना संक्रमित युवती ने जारी किया वीडियो, बोली- डरने की नहीं लड़ने की जरूरत

Comments
English summary
3 persons have been arrested on charges of pelting stone at a Police party in Aligarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X