अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Rajasthan : अजमेर जेल में बड़ा 'खेल' उजागर, 'सुविधा' के नाम पर कैदियों से हर माह 20 लाख की वसूली

Google Oneindia News

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में शुक्रवार सुबह मुख्यालय से आई 7 टीमों ने एक साथ छापामार कार्रवाई की, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एसपी डॉक्टर राजीव पचार ने बताया कि अजमेर जेल में लगातार सुविधा शुल्क मिलने की शिकायत मिल रही थी जिस पर आज मुख्यालय की तरफ से सात अलग-अलग टीमों का गठन कर जेल में कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Seven team of ACB raid in ajmer central Jail

एसपी डॉ. राजीव पचार ने बताया कि जेल में कैदियों से सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी। इसमें जेल कर्मचारी संजय, केसाराम, प्रधान और अरुण सिंह को गिरफ्तार किया है। वहीं कैदी शैतान सिंह और दीपक को भी गिरफ्तार किया है।

शैतान सिंह और दीपक 2015 से जेल में आजीवन की सजा काट रहे हैं। पूरा मामला सामने आने के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई की है। इस कारवाई में सामने आया है कि जेल प्रशासन के कर्मचारी और कैदी जेल में बंद कैदियों से सुविधाएं देने के नाम पर हर महीने लगभग 20 से 25 लाख रुपए की अवैध वसूली किया करते थे।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जेल कर्मचारियों के बैंक अकाउंट भी तलाशी ली, जिसमें कई प्रकार के लेन देन सामने आए हैं। जेल में कार्रवाई के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 6 मोबाइल भी जब्त किए हैं। अजमेर जेल में पूर्व में कई बार अधिकारियों के तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की जा चुकी है।

<strong>राजस्थान में शादीशुदा पड़ोसन से इश्क लड़ा रहा था यूपी का ये लड़का, एक रात पार की हैवानियत की सारी हदें</strong>राजस्थान में शादीशुदा पड़ोसन से इश्क लड़ा रहा था यूपी का ये लड़का, एक रात पार की हैवानियत की सारी हदें

Comments
English summary
Seven team of ACB raid in ajmer central Jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X