अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: पूर्व राज्यमंत्री ने महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर को धमकाया, मिला मुंहतोड़ जवाब, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में व्यापारियों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटवाना ट्रैफिक इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया है। पूर्व मंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर को फोन पर जमकर लताड़ लगाते हुए धमकाया, इसका ऑडियो-वीडियो भी वायरल हुआ है। इस बारे में जब महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनिता गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि देवनानी ने उन्हें धमकाते हुए व्यापारियों से माफी मांगने की बात कही जिसके लिए उन्होंने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने देवनानी से साफ कहा कि जिन व्यापारियों ने दुकान के बाहर अतिक्रमण कर रखा था और जिससे यातायात बाधित हो रहा था, उन्हीं के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की है। यातायात विभाग की टीम वहां मौजूद थी। सुनीता गुर्जर ने साफ कहा कि वह किसी भी तरह की धमकी से डरने वाली नहीं है। जो भी यातायात में बाधा बनेगा वह कार्रवाई करेंगी और करवाएंगी।

राजस्थान: पूर्व राज्यमंत्री ने महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर को धमकाया, मिला मुंहतोड़ जवाब, वीडियो वायरल

जताई नाराजगी

विधायक देवनानी ने बुधवार को मदारगेट क्षेत्र के व्यापारियों से मुलाकात कर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए की गई कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही यातायात पुलिस द्वारा की गई एकतरफा कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यातायात पुलिस के उच्च अधिकारियों से कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम व्यापारियों से बातचीत कर उन्हें विश्वास में लेकर करना चाहिए।

राजस्थान: पूर्व राज्यमंत्री ने महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर को धमकाया, मिला मुंहतोड़ जवाब, वीडियो वायरल

क्या है ऑडियो-विडियो में

कार्रवाई के बाद देवनानी मदार गेट पहुंचे और व्यापारियों से इसकी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुनिता गुर्जर को फोन किया और कार्रवाई को गलत ठहराते हुए यह बर्दाश्त नहीं करने की बात कही। इसके बाद सुनीता गुर्जर उखड़ गईं और उन्होंने देवनानी को तमीज से बात करने की बात कही। गुर्जर को जब देवनानी ने सीनियर आईएएस अधिकारियों से बात करने को कहा तो गुर्जर ने भी कहा कि किसी से भी बात करते होंगे मैं तो जो गलत होगा उस हिसाब से कार्रवाई करूंगी। देवनानी ने गुर्जर को सीनियर अधिकारियों से शिकायत की धमकी भी दी। इस पर गुर्जर ने कहा जिससे शिकायत करनी है आप कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- यूपी: फर्जी सीबीआई अधिकारियों का हुआ भांडाफोड़, कई राज्यों में लूट की घटना को दे चुके हैं अंजामये भी पढ़ें:- यूपी: फर्जी सीबीआई अधिकारियों का हुआ भांडाफोड़, कई राज्यों में लूट की घटना को दे चुके हैं अंजाम

Comments
English summary
rajashthan ex minister threaten to female cop video ajmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X