अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुष्कर मेला: ये है 1300 KG वजनी भैंसा 'भीम', कीमत 15 करोड़, हर माह डाइट पर खर्च 1.25 लाख, VIDEO

Google Oneindia News

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में इन दिनों पुष्कर मेला 2019 परवान पर है। मेले में देशी-विदेशी सैलानी भी बड़ी संख्या में पहुंचे हैं, लेकिन सबके आकर्षण का केन्द्र भीम नाम का एक भैंसा है। इस विशालकाय भैंसे को देखने और इसके साथ तस्वीर खिंचवाने वालों की होड़ लग रही है।

भीम भैंसे की उम्र छह साल

भीम भैंसे की उम्र छह साल

जानकारी के मुताबिक भीम भैंसे की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसकी वजह यह है कि 6 साल में ही इस भैंसे ने अच्छी कद-काठी हासिल कर ली है। भैंसा ​मालिक जोधपुर निवासी अरविन्द ने बताया कि मुर्रा नस्ल के इस भैंसे का वजन करीब 1300 किलोग्राम है। इसके खाने-पीने और देखभाल में हर महीने करीब सवा लाख रुपए का खर्च आता है।

हरियाणा का सरताज भैंसा : कीमत 27 करोड़, हर महीने की कमाई लाखों में, रोज खाता है ड्राई फ्रूटहरियाणा का सरताज भैंसा : कीमत 27 करोड़, हर महीने की कमाई लाखों में, रोज खाता है ड्राई फ्रूट

हर माह डाइट पर सवा लाख खर्च

हर माह डाइट पर सवा लाख खर्च

भीम की पूरी डाइट अगर कोई सुन ले तो उसे शायद ही विश्वास होगा। अरविन्द के मुताबिक भीम रोजाना करीब एक किलो घी, करीब आधा किलो मक्खन, शहद, दूध और काजू-बादाम सब कुछ खाता है। इसके भारी-भरकम खान-पान पर करीब सवा लाख का खर्च आता है। एक किलोग्राम सरसों के तेल से इसकी मालिश भी की जाती है।

गर्भवती बीवी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति, तब जवाब मिला-'इसके पहले भी हो चुके हैं दो बच्चे'गर्भवती बीवी को अस्पताल लेकर पहुंचा पति, तब जवाब मिला-'इसके पहले भी हो चुके हैं दो बच्चे'

4 लोग करते हैं देखभाल

4 लोग करते हैं देखभाल

अरविन्द ने बताया कि इसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगाया गया है। 'भीम' की उम्र अभी पौने सात साल है। इतनी कम उम्र में ही इसने अपने हम उम्र दूसरे भैंसों से काफी बड़ी कद-काठी प्राप्त कर ली है। भैंसे की ऊंचाई करीब 6 फीट और लंबाई 14 फीट है।

हरियाणा का भैंसा सरताज है 27 करोड़ का

हरियाणा का भैंसा सरताज है 27 करोड़ का

बता दें राजस्थानी भैंसा भीम की तरह हरियाणा का भैंसा सरताज भी फेमस है। सरताज की कीमत करीब 27 करोड़ रुपए हैं। सात फीट के सरताज की सिर से पूंछ तक की लंबाई 15 फीट है। इसका वजन 1.6 टन मतलब 1600 किलोग्राम है। सरताज के भोजन के बारे में भी सुनकर लोग हैरान हो रहे हैं। सरताज की देखभाल करने वाले शंकर यादव के मुताबित सरताज को रोजाना 7 तरह की दालें, एक किलो ड्राय फ्रूट, 10 लीटर दूध, दो दर्जन केले दिए जाते हैं। इसके अलावा हर दिन सरताज को पांच किलोमीटर की सैर करवाई जाती है।

Comments
English summary
Pushkar fair 2019: This is 1300 kg Buffalo 'Bhim', price 15 crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X