पराग अग्रवाल : अजमेर के इस किराए के मकान में बीता Twitter के CEO का बचपन, देखें VIDEO
अजमेर, 1 दिसम्बर। Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल का बचपन अपने ननिहाल राजस्थान की वस्त्र नगरी भीलवाड़ा और ख्वाजा की नगरी अजमेर के एक किराए के मकान में बीता। पराग का परिवार मूलरूप से अजमेर का रहने वाला है। यहां से पिता के जॉब के चलते मुम्बई शिफ्ट हो गए और वर्तमान में अमेरिका रहते हैं।

Parag Aggarwal का जन्म 21 मई 1984 को हुआ
दरअसल, पराग की मां शशि अग्रवाल का जन्म भीलवाड़ा के गुलमंडी इलाके में हुआ। साल 1978 को अजमेर निवासी रामचंद अग्रवाल के बेटे रामगोपाल अग्रवाल से शादी हुई। इनके घर 21 मई 1984 को बेटे पराग अग्रवाल व बेटी कुनल अग्रवाल का जन्म हुआ। पराग का जन्म अजमेर के राजकीय जेएलएल अस्पता में हुआ था।

अजमेर में 1979 में रहते थे किराए के मकान में
अजमेर की खजाना की गली व धानमंडी मोहल्ले में वो घर आज भी मौजूद है, जिसमें पराग अग्रवाल का परिवार कभी किराए पर रहा करता था।

यहां के बाद धानमंडी की तरफ रहे
खजाना की गली में मकान मालकिन विजय लक्ष्मी बोहरा ने बताया कि 1979 में पराग के दादा, पिता और बुआजी उनके मकान में किराए पर रहते थे। फिर यहां से मकान खाली करके वे धानमंडी की तरफ किराए के मकान में रहने लगे थे।

चार दिसम्बर को पराग के माता-पिता का सम्मान
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अजमेर में पले-बढ़े पराग अग्रवाल का ट्विटर सीईओ बनना पूरे देश के लिए गर्व की बात है। पराग अग्रवाल का परिवार अजमेर में किराए के मकानों में रहा करता था। उनके माता-पिता से बात हुई है। वे चार दिसम्बर को किसी निजी कार्यक्रम के चलते अजमेर आ रहे हैं। तब समाज की ओर से उनका अभिनंदन किया जाएगा।

हमारे पूरे परिवार को गर्व
अविनाश गोयल कहते हैं कि उनका परिवार हमारे घर में किराए के मकान में रहा। हमें खुशी है कि चालीस साल पहले हमारे यहां किराए पर रहे परिवार का बेटा ट्विटर का सीईओ बन गया। इस पर हमें भी काफी गर्व हो रहा है। पराग और मेरा जन्म तो एक ही मंथ में हुआ था।

पराग अग्रवाल की जीवनी
नाम - पराग अग्रवाल
पद - सीईओ ट्विटर
जन्म - 21 मई 1984 जेएलएन अस्पताल अजमेर, राजस्थान भारत
माता - शशि अग्रवाल, प्रोफेसर
पिता - रामगोपाल अग्रवाल, भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग, मुम्बई
बहन - कुनल अग्रवाल, वाशिगंटन यूनिवर्सिटी सेंटलुईस, अमेरिका
पत्नी - विनिता अग्रवाल, स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में फिजीशियन और असिस्टेंट क्लिनिकल प्रोफेसर
बेटा - अंश, उम्र तीन साल
Parag Agarwal CEO Twitter : अजमेर के पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनने की पूरी कहानी