Twitter के नए CEO Parag Agrawal अजमेर के बेटे व भीलवाड़ा के दोहिते हैं, जानिए इनकी 10 खास बातें
अजमेर, 1 दिसम्बर। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर को नया सीईओ मिल गया है। नाम है पराग अग्रवाल। ये भारतीय मूल के हैं। राजस्थान के अजमेर के बेटे और भीलवाड़ा के दोहिते हैं। वर्तमान में इनका परिवार मुम्बई में रहता है, मगर राजस्थान में अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है।

चार दिसम्बर को परिवार का होगा स्वागत
बेटे पराग अग्रवाल ट्विटर सीईओ बनने के बाद से इनके परिवार को खूब बधाई संदेश आ रहे हैं। पराग के पिता रामगोपाल अग्रवाल व माता शशि राजस्थान पहुंच चुके हैं। अजमेर अग्रवाल समाज की ओर से चार दिसम्बर को पराग के परिजनों को स्वागत का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल की जन्मतिथि
बता दें कि पराग का जन्म अजमेर के राजकीय जेएलएन अस्पताल में 21 मई 1984 को हुआ। भीलवाड़ा के गुलमंडी एरिया में पराग का ननिहाल है। वहीं, पहले इनके दादा रामचंद अग्रवाल अजमेर के धानमंडी मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था।

भीलवाड़ा में है पराग अग्रवाल का ननिहाल
दरअसल, पराग के पिता रामगोपाल अग्रवाल मुम्बई में बीएमआरसी में जॉब करते थे। मां शशि प्रोफेसर हैं। ऐसे में इनका परिवार अजमेर से मुम्बई शिफ्ट हो गया। बुधवार को ही पराग के माता पिता उनके ननिहाल भीलवाड़ा आए हैं।

मीडिया से बातचीत में पराग के माता-पिता ने उनसे जुड़े कई खास बातें शेयर की
1. पराग अग्रवाल ने मुम्बई आईआईटी की डिग्री हासिल की। फिर स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में पीएचडी की।
2.
पराग
को
राजस्थान
की
कढ़ी-कचौरी
पसंद
है।
इन्हें
वे
अक्सर
मुम्बई
भी
मंगाया
करते
थे।
3.
टेनिस
खेलने
के
शौकीन
ट्विटर
सीईओ
पराग
अग्रवाल
इसके
वक्त
भी
निकालते
हैं।
4.
मां
कहती
हैं
कि
बेटा
पराग
पढ़ाई
में
हमेशा
से
अव्वल
रहा
है।
5.
पराग
की
सबसे
खास
बात
ये
भी
है
वो
कि
पढ़ाई,
काम
व
मस्ती
का
बेलेंस
बनाकर
रखा।
6.
इन्होंने
माइक्रोसॉफ्ट,
याहू
और
एटीएंडटी
जैसी
दिग्गज
आईटी
कंपनियों
में
इंटर्नशिप
भी
की
थी।
7.
साल
2017
में
पराग
को
का
सीटीओ
यानी
चीफ
टेक्नोलॉजी
अफसर
बनाया
गया
था।
8.
पराग
अग्रवाल
का
परिवार
वर्तमान
में
अमेरिका
में
रहता
है।
9.
इनकी
बहन
कुनल
वाशिंगटन
यूनिवर्सिटी
में
सेंटलुइस
में
प्रोफेसर
है।
10.
पराग
की
शादी
2016
में
विनीता
अग्रवाल
से
हुई।
इनके
एक
बेटा
है।

Twitter CEO Parag Agarwal Biography in Hindi
नाम - पराग अग्रवाल, अजमेर राजस्थान भारत
जन्म
-
21
मई
1984
जेएलएन
अस्पताल
अजमेर
माता
-
शशि
अग्रवाल,
प्रोफेसर
पिता
-
रामगोपाल
अग्रवाल,
भारतीय
परमाणु
ऊर्जा
विभाग
बहन
-
कुनल
अग्रवाल,
वाशिगंटन
यूनिवर्सिटी
सेंटलुईस
पत्नी
-
विनिता
अग्रवाल,
स्टैनफोर्ड
स्कूल
ऑफ
मेडिसिन
में
फिजीशियन
और
असिस्टेंट
क्लिनिकल
प्रोफेसर
बेटा
-
अंश,
तीन
साल
Parag
Agarwal
CEO
Twitter
:
अजमेर
के
पराग
अग्रवाल
के
ट्विटर
के
नए
सीईओ
बनने
की
पूरी
कहानी