Parag Agarwal CEO Twitter : अजमेर के पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनने की पूरी कहानी
अजमेर, 30 नवंबर। राजस्थान के अजमेर के पराग अग्रवाल ट्विटर के नए सीईओ बने हैं। इससे अजमेर में खुशी का माहौल है। पराग के माता-पिता भी अमेरिका में रहते हैं। उनके अजमेर आने पर चार दिसम्बर को समाज की ओर से पराग के परिवार का स्वागत सत्कार किया जाएगा।

अजमेर में किराए के मकान में रहता था पराग अग्रवाल का परिवार
बता दें कि ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल के पिता रामगोपाल अग्रवाल मुंबई में बीएमआरसी में कार्यरत थेा पिता की जॉब के चलते इनका परिवार भी मुंबई शिफ्ट हो गया और वहीं पर रहने लगे। इससे पहले इनका परिवार अजमेर में धानमंडी और खजाना गली में किराए के मकान में रहता था।

जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर सीईओ बने पराग
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी ने इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ बनाया है। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 21 मई 1984 को पराग अग्रवाल का जन्म हुआ था।

IIT मुंबई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की
बता दें कि पराग ने IIT मुंबई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है। माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी दिग्गज कंपनियों में इंटर्नशिप भी की थी। इन्हें अक्टूबर 2017 में ट्विटर का सीटीओ यानी चीफ टेक्नोलॉजी बनाया गया था और अब सीईओ पद की जिम्मेदारी साैंप दी।
|
चार दिसम्बर को परिवार का स्वागत
मीडिया से बातचीत में अजमेर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल पराग अग्रवाल का ट्विटर सीईओ बनना पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात है। परिवार अजमेर में किराए के मकान में रहा करता था। चार दिसम्बर को इनके परिवार का समाज की ओर से स्वागत किया जाएगा।
Premsukh Bishnoi : सरकारी स्कूल में पढ़कर बिना कोचिंग के बने IAS, क्यों नहीं भूलेंगे घड़साना आंदोलन?