अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंडियन आर्मी की RCL जीप ही भारी पड़ गई थी PAK के 45 टैंकों पर, अब मेयो कॉलेज का बढ़ाएगी गौरव

Google Oneindia News

अजमेर। राजस्थान के अजमेर के मेयो कॉलेज में सेना की ओर से बुधवार को लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इसमें भारत-पाक के बीच वर्ष 1971 के युद्ध में प्रमुख भूमिका निभाने वाली आरसीएल जीप मेयो कॉलेज को प्रदान की गई। लोकार्पण सेना के दक्षिण पश्चिम कमांड के कमांडिग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जरनल चेरिश मैथ्सन ने किया।

Indian Pakistan war hero RCL Jeep can see in mayo college ajmer

लेफ्टिनेंट जनरल मैथ्सन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान का नाम इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में वर्ष 1971 के युद्ध में ही लिख दिया गया था जब लौंगेवाला क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा मध्यरात्रि को हमला कर दिया गया था। लेकिन 23वीं बटालियन ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी के नेतृत्व में हमले का कड़ा जवाब दिया और इसी आरसीएल जीप की बदौलत दुश्मनों के कई टैंकों को ध्वस्त कर दिया।

पाकिस्तान की सेना कुल 45 टैंकों के साथ युद्ध करने आई थी। लेकिन मुंह की खाकर वापस लौट गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद से पाकिस्तान की टीम कभी भी आमने-सामने की लड़ाई नहीं लड़ना चाहती। अब भी केवल बातें करते हैं लड़ाई की लेकिन वह सामना नहीं करना चाहते।

Indian Pakistan war hero RCL Jeep can see in mayo college ajmer

उन्होंने खुला चैलेंज किया कि यदि पाकिस्तान युद्ध चाहता है तो मैदान में आ जाए। भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है। एक सवाल के जवाब में मैथ्सन ने कहा कि राजस्थान में ही जनरल जगत सिंह जैसे वीर यौद्धा हुए।

उनकी वीरगाथा राजस्थान के बच्चों की किताबों में आए। इसके लिए राजस्थान सरकार से निवेदन किया गया है। संभवतया जल्द ही इसे पाठयक्रम में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि देश के जाने माने मेयो कॉलेज को नौसेना का सी हैरियर एयरक्राफ्ट, आईएनएस विक्रांत और सेना की तोप लगा वाहन भी प्रदान किया जा चुका है। इस समारोह में सेना के अधिकारियों के साथ ही स्कूल स्टॉफ व बच्चे भी मौजूद रहे।

पति-पत्नी और बेटा एक साथ दुनिया से विदा, तीनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, कोई नहीं रोक पाया आंसूपति-पत्नी और बेटा एक साथ दुनिया से विदा, तीनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार, कोई नहीं रोक पाया आंसू

Comments
English summary
Indian Pakistan war hero RCL Jeep can see in mayo college ajmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X