अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Hemraj Jat : मां देख रही थी फौजी बेटे के सिर सेहरा सजाने का ख्वाब, वो घर आ रहा तिरंगे में लिपटकर

इंडिया में घुसना चाह रहे आतंकवादियों से शेर की तरह लड़ा राजस्थान का यह सपूत

Google Oneindia News

अजमेर। उम्र महज 23 साल थी, मगर हौसला बुलंद और इरादा हिन्दुस्तान की रक्षा का था। एलओसी पर पाक की हर नापाक हरकत पर पैनी नजर थी। बॉर्डर से आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में थे लेकिन सामने खड़ा था भारत का जाबांज सपूत हेमराज जाट। दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए बहादुर बेटा हेमराज जाट शहीद हो गया।

शहीद हेमराज जाट के गांव भदूण में बाजार बंद

शहीद हेमराज जाट के गांव भदूण में बाजार बंद

शहीद हेमराज जाट राजस्थान के अजमेर जिले के रूपनगढ़ क्षेत्र के गांव भदून के रहने वाले थे। 23 वर्षीय हेमराज जाट अविवाहित थे। मां घर बेटे के सिर पर सेहरा सजाने का ख्वाब देख रही थी, मगर इस बीच शहीद होने की खबर आ गई और मंगलवार को फौजी बेटा तिरंगे में लिपटकर घर आएगा। हेमराज जाट के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे अजमेर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। गांव भदूण में बाजार बंद हो गए। हर कोई शहीद के परिवार को ढांढ़स बंधाने पहुंचा।

राजस्थान का बहादुर बेटा हेमराज जाट LOC पर शहीद, महज 23 साल की उम्र में PAK को दिया मुंहतोड़ जवाबराजस्थान का बहादुर बेटा हेमराज जाट LOC पर शहीद, महज 23 साल की उम्र में PAK को दिया मुंहतोड़ जवाब

4 बटालियन में ग्रेनेडियर थे हेमराज जाट

4 बटालियन में ग्रेनेडियर थे हेमराज जाट

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी से पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में हेमराज जाट शहीद हुए हैं। शहीद हेमराज जाट 4 बटालियन में ग्रेनेडियर के तौर पर राजौरी जिले के पूंछ में तैनात थे। उनके चार भाई व एक बहन है। भदूण के लोगों ने बताया कि हेमराज बहुत मिलनसार थे।

'मिशन मंगल' से राजस्थान के छोटे से गांव का है ये खास कनेक्शन, कीर्ति कुल्हरी पर सबको हो रहा गर्व'मिशन मंगल' से राजस्थान के छोटे से गांव का है ये खास कनेक्शन, कीर्ति कुल्हरी पर सबको हो रहा गर्व

2017 को सेना में शामिल हुए थे हेमराज जाट

2017 को सेना में शामिल हुए थे हेमराज जाट

वर्ष 1996 को जन्मे थे हेमराज जाट बता दें कि हेमराज जाट का जन्म 5 जुलाई 1996 को हुआ था। वे 23 साल की उम्र में देश की रक्षा करते शहादत को प्राप्त हो गए। हेमराज 2017 में ही सेना में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्टर्स में दावा किया गया है कि पुंछ सेक्टर के शाहपुर-केरनी क्षेत्र में सीमा पार से हुई गोलीबारी में अग्रिम चौकी पर तैनात एक सैनिक शहीद हो गया।

बौखलाया पाक कर रहा नापाक हरकतें

बौखलाया पाक कर रहा नापाक हरकतें

बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने बाद से बौखलाए पाकिस्तान की ओर से यह संघर्ष विराम का उल्लंघन ऐसे समय किया गया है जब एक दिन पहले ही सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पुंछ और राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा का दौरा कर जवानों से मुलाकात की थी और मौजूदा स्थिति के साथ ही व्हाइट नाइट कोर की संचालनात्मक तैयारियों की समीक्षा की थी।

भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

इससे पहले जम्मू स्थित सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बयान में बताया था, 'दोपहर बाद करीब एक बजे पाकिस्तान ने पुंछ सेक्टर में छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार से गोले दागे। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।'

Comments
English summary
Hemraj Jat Shaheed on LOC He belong to Bhadoon Ajmer Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X