नर्सिंग स्टूडेंट ने कीटनाशक पीते हुए Whatsapp Status लगाया, दोस्तों को पता चला तो घर पहुंच बचाई जान
अजमेर, 1 मार्च। राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नर्सिंग स्टूडेंट ने जहरीले पदार्थ का सेवन करके जान देने की कोशिश की, मगर समय रहते दोस्तों ने उसकी जान बचा ली।

हुआ यूं कि केकड़ी के राजकीय अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे नर्सिंग स्टूडेंट ने कीटनाशक पीते हुए का वीडियो वाट्सएप स्टेटस में लगाया था। संयोग से उस वीडियो स्टेटस को दोस्तों ने देख लिया। दोस्त तुरंत उसके घर पहुंचकर बचा लिया।
बता दें कि नर्सिंग स्टूडेंट बनवारी ने राजकीय अस्पताल के एक डॉक्टर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कीटनाशक पीते का वीडियो स्टेटस पर लगाया था। उस दौरान खुद को कुछ होने की स्थिति में जिम्मेदार संबंधित डॉक्टर को ठहराने की बात कही।
'स्वाद बड़ी चीज है', अलवर में कचौरी के लिए लोको ड्राइवर ने फाटक पर रोका इंजन, Video वायरल
उसके द्वारा स्टेटस डाले जाने के दौरान उसी के सीनियर स्टूडेंट ने अस्पताल में पल्स पोलियो की डयूटी देने के दौरान स्टेटस देख लिया। वह तत्काल एम्बुलेंस आदि को सूचना देकर खुद अपने और साथी को लेकर उसके घर पहुंच गया, जहां दरवाजा तोड़कर कक्ष में प्रवेश किया। उसे तत्काल अस्पताल लाए। अब उसकी स्थति खतरे से बाहर बताई जा रही है।