अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO : राजस्थान के युवक जिसे समझते थे सीएमओ में तैनात IAS अफसर, वो निकला आठवीं पास शातिर ठग

Google Oneindia News

अजमेर। वह खुद को आईएएस बताता था। बोलता था राजस्थान सीएमओ में तैनात हूं। भर्ती बोर्ड में कई अफसरों से अच्छी जान-पहचान है। किसी को सरकारी नौकरी लगवाना बाएं हाथ का खेल है। बेरोजगारों युवाओं को भी उस पर इसलिए यकीन हो रहा था क्योंकि वह उनको मिलने बुलाता तो सर्किट हाउस, डाक बंगला अथवा अन्य सरकारी भवनों में बेरोक-टोक ठहरवा देता था। उनके सामने ही सरकारी अधिकारियों के अफसरों से बातचीत तक कर लेता था।बेरोजगार युवाओं के पैरों तले से जमीन तो तब खिसकी जब उन्हें पता चला कि वह जिसे वे आईएएस समझ रहे हैं। वह ठग है और महज आठवीं तक पढ़ा-लिखा है। राजस्थान की अजमेर पुलिस की जांच में इस फर्जी आईएएस की पोल खुली है।

भरतपुर के नदबई का रहने वाला है फर्जी आईएएस

भरतपुर के नदबई का रहने वाला है फर्जी आईएएस

अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि भरतपुर नदबई के लोहासा गांव निवासी सौरभ शर्मा (38) पुत्र रामधन शर्मा को गिरफ्तार किया है। इस पर कई बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा रुपए एंठने का आरोप है। आरोपी कथित आईएएस अधिकारी बनकर कई सरकारी विभागों के उच्चाधिकारियों से फोन पर बातचीत कर चुका है। जबकि वह सिर्फ आठवीं पास है। उसके खिलाफ राजस्थान के भरतपुर जिले के नदबई पुलिस थाने में दो, चिकसाना, सेवर और बयाना में एक-एक मुकदमा दर्ज है।

अजमेर के सर्किट हाउस में ठहराया युवकों को

अजमेर के सर्किट हाउस में ठहराया युवकों को

अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अनुसार आरोपी सौरभ ने तीन बेरोजगार युवक प्रेमसिंह, हर्ष और यशवंत को संभागीय आयुक्त कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर अजमेर बुलाया था। तीनों को अजमेर के सर्किट हाउस में कमरा बुक कराया। यहां पर सर्किट मैनेजर को युवकों पर शक होने के कारण उसने पुलिस को इत्तला कर दी। पुलिस पूछताछ में तीनों के बेरोजगार होने की जानकारी मिली है। साथ ही उन्होंने भरतपुर के नदबई निवासी सौरभ शर्मा के बारे में बताया।

काम होने के बाद लेने वाला था रुपए

काम होने के बाद लेने वाला था रुपए

अजमेर के सर्किट हाउस में ठहराए गए तीनों बेरोजगारों से रुपए की डील नहीं हुई थी। संभवत: वह काम होने के बाद उनसे रुपए ऐंठने की फिराक में था। अजमेर एसपी ने बताया कि सौरभ राजस्थान लोक सेवा आयोग में भी फर्जी आईएएस बनकर अधिकारियों से बातचीत कर चुका है। उसने आयोग में दस्तावेज भी भेजे थे। इस मामले में आरपीएससी सहित अन्य कार्यालयों से जानकारी मांगी गई है।

भरतपुर में पंडिताई करता है आरोपी सौरभ शर्मा

भरतपुर में पंडिताई करता है आरोपी सौरभ शर्मा

अजमेर पुलिस ने आरेापी सौरभ शर्मा को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस, वृत्ताधिकारी डॉ. प्रियंका, कोतवाली थानाधिकारी छोटीलाल मीणा, नरेंद्र सिंह, प्रभात कुमार, भगवानसिंह, अवधेश कुमार गहलोत आदि की टीम बनाई, जिसने सौरभ शर्मा को नदबई से पकड़ा। सीओ नॉर्थ डॉ. प्रियंका ने बताया कि पड़ताल में आरोपी सौरभ के भरतपुर में पंडिताई करने की जानकारी मिली है।

VIDEO : राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में पाकिस्तानी कबूतर, पंखों पर लिखा है ये अजीब संदेशVIDEO : राजस्थान पुलिस की गिरफ्त में पाकिस्तानी कबूतर, पंखों पर लिखा है ये अजीब संदेश

Comments
English summary
Fake IAS Officer saurabh Sharma Arrested by ajmer Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X