अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुर्जर आंदोलन : अजमेर में भी फैली गुर्जर आरक्षण की आग, हाईवे किया जाम

Google Oneindia News

Ajmer News, अजमेर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से उठी गुर्जर आरक्षण की आग ने अन्य जिलों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। हिंडौन-​करौली के बसों को संचालन रोके जाने के बाद अजमेर से हाईवे जाम की खबर आई है। अजमेर के गुर्जरों ने माकड़वाली गांव स्थित हाइवे पर जाम लगा दिया। इतना ही नहीं गुर्जर समुदाय के लोगों ने आग तक लगा दी और आरक्षण नहीं मिलने का विरोध जताया।

Bikaner nagaur highway jam in ajmer due to Gurjar aandolan

सूचना मिलते ही पुलिस का भारी जाब्ता वहां पहुंचा और जाम खुलवाने का प्रयास किया। काफी देर तक समझाइश के बाद गुर्जरों को बीकानेर-नागौर हाईवे से साइड किया गया और जाम खुलवाया। अभी भी गुर्जर समाज के लोग लगातार बैठकें करके रेलवे ट्रेक और हाईवे जाम करने की योजनाएं बना रहे हैं। वहीं पुलिस भी लगातार गुर्जर समाज के लोगों पर नजर बनाए हुए है। अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस जाप्ता संभावित स्थानों पर तैनात किया गया है। कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े, इसके प्रयास किए जा रहे हैं।

इधर, दौसा में 11 से जयपुर-आगरा हाईवे जाम की चेतावनी

दौसा जिले के सिकन्दरा में गुर्जर आरक्षण आन्दोलन 2019 को लेकर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के सड़क मार्ग जाम के आह्वान के बाद गुर्जर समाज के पंच-पटेलों शहीद स्थल सिकन्दरा में करीब दो घंट तक बैठक की, जिसमें नेशनल हाईवे जाम करने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में गुर्जर समाज को आरक्षण नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया एवं सरकार को पांच प्रतिशत आरक्षण की माँग जल्द पूरी करने की चेतावनी दी गई।

Bikaner nagaur highway jam in ajmer due to Gurjar aandolan

गुर्जर समाज ने सर्वसम्मति से 11 फरवरी को सिकन्दरा में जयपुर-आगरा हाईवे जाम करने का फैसला लिया है। हालांकि समाज के इस फैसले से युवा वर्ग आक्रोशित नजर आया। युवा गुर्जर तत्काल हाईवे जाम करना चाहता था, लेकिन बाद में गुर्जर समाज के नेताओं की समझाइश पर वे मान गए। इस दौरान गुर्जर समाज के प्रदेशाध्यक्ष मनफूल सिंह तुगड़, पूर्व कृषि उपज मंडी चेयरमैन रायसिह गुर्जर सहित अनेक गुर्जर नेता मौजूद रहे। बैठक के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

Gurjar Andolan Updates, पढ़ें शुरुआत से अब तक की खबरें

गुर्जर आंदोलन : '2 दिन में चाहिए आरक्षण की चिट्ठी, वरना 11 से जयपुर-आगरा हाईवे जाम'</a></strong>2.<a class= Gurjar Andolan : राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में फंसे लोग, दूल्हा-दुल्हन की ​भी चिंता बढ़ी3. गुर्जर आंदोलन : 13 साल में 6 बार गुर्जर Vs सरकार, राजस्थान के 72 लोगों ने गंवाई जान4. Gurjar Andolan Rajasthan : गुर्जरों ने पटरियों पर गाड़े तंबू, ट्रेनों के बाद अब बसों का संचालन भी बंद5. Gurjar Aandolan : राजस्थान में यूपी-एमपी से भी मंगवाई फोर्स, RAC की 17 कम्पनियां तैनात6. गुर्जर आरक्षण आंदोलन : राजस्थान के 4 हजार गुर्जरों का दिल्ली-मुम्बई ट्रैक पर कब्जा, ट्रेनें बंद" title="गुर्जर आंदोलन : '2 दिन में चाहिए आरक्षण की चिट्ठी, वरना 11 से जयपुर-आगरा हाईवे जाम'2. Gurjar Andolan : राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में फंसे लोग, दूल्हा-दुल्हन की ​भी चिंता बढ़ी3. गुर्जर आंदोलन : 13 साल में 6 बार गुर्जर Vs सरकार, राजस्थान के 72 लोगों ने गंवाई जान4. Gurjar Andolan Rajasthan : गुर्जरों ने पटरियों पर गाड़े तंबू, ट्रेनों के बाद अब बसों का संचालन भी बंद5. Gurjar Aandolan : राजस्थान में यूपी-एमपी से भी मंगवाई फोर्स, RAC की 17 कम्पनियां तैनात6. गुर्जर आरक्षण आंदोलन : राजस्थान के 4 हजार गुर्जरों का दिल्ली-मुम्बई ट्रैक पर कब्जा, ट्रेनें बंद" />गुर्जर आंदोलन : '2 दिन में चाहिए आरक्षण की चिट्ठी, वरना 11 से जयपुर-आगरा हाईवे जाम'2. Gurjar Andolan : राजस्थान के गुर्जर बाहुल्य इलाकों में फंसे लोग, दूल्हा-दुल्हन की ​भी चिंता बढ़ी3. गुर्जर आंदोलन : 13 साल में 6 बार गुर्जर Vs सरकार, राजस्थान के 72 लोगों ने गंवाई जान4. Gurjar Andolan Rajasthan : गुर्जरों ने पटरियों पर गाड़े तंबू, ट्रेनों के बाद अब बसों का संचालन भी बंद5. Gurjar Aandolan : राजस्थान में यूपी-एमपी से भी मंगवाई फोर्स, RAC की 17 कम्पनियां तैनात6. गुर्जर आरक्षण आंदोलन : राजस्थान के 4 हजार गुर्जरों का दिल्ली-मुम्बई ट्रैक पर कब्जा, ट्रेनें बंद

Comments
English summary
Bikaner nagaur highway jam in ajmer due to Gurjar aandolan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X