अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

युवक-युवती को कमरे में घुसाकर बाहर से बंद कर गया दोस्त, लोगों ने CCTV में देख दोनों को इस हाल में पकड़ा

Google Oneindia News

अजमेर। किराए के मकान में रहने वाला युवक बेहद शातिर तरीके से अनैतिक गतिविधि संचालित कर रहा था, लेकिन मोहल्ले के लोग उससे भी एक कदम आगे निकले और सीसीटीवी कैमरे में देखकर कमरे में से एक युवक और युवती को आ​पत्तिजनक हालत में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

जाकिर का बताया जा रहा मकान

जाकिर का बताया जा रहा मकान

दरअसल, राजस्थान के अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने रातीडांग स्थित बंद मकान से एक युवक व युवती को गिरफ्तार किया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पकड़े गए युवक-युवती से पूछताछ की जा रही है। रातीडांग निवासी फिरोज खान ने बताया कि पिछले कुछ समय से जाकिर नामक व्यक्ति के मकान में किराए से रहने वाले युवक अनैतिक गतिविधयां संचालित कर रहे थे। इसकी सूचना भी पुलिस को दी गई थी।

कुछ दिन पहले ही लगाए सीसीटीवी कैमरे

कुछ दिन पहले ही लगाए सीसीटीवी कैमरे

सोमवार को एक युवक व युवती मकान में घुसे और दूसरा युवक बाहर से मकान बंद करके रवाना हो गया। पहले तो इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी, लेकिन ​मोहल्ले के लोगों को मकान में अनैति​क गतिविधियां संचालित होने का शक था। इसलिए उन्होंने कुछ दिन पहले ही मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे।

पुलिस ने आकर खुलवाया कमरा

पुलिस ने आकर खुलवाया कमरा

लोगों ने सीसीटीवी कैमरे देख तो पता चला कि किराए के मकान पर एक युवती व दो युवक आए थे, मगर थोड़ी देर बाद एक ही युवक लौटा और कमरा बाहर से बंद है। ऐसे में लोग कमरे के अंदर अनैतिक गतिविधि संचालित होने की आशंका पर एकत्रित हुए और पुलिस को इत्तला की। मौके पर पहुंची क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने कमरा खुलवाया। उसमें से एक युवक व युवती आपत्तिजनक हालत में बाहर आए। दोनों युवक-युवती नागौर के थांवला क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है।

आतंकियों से शेर की तरह लड़ा 23 साल का फौजी हेमराज जाट, ​तिरंगा लेकर अंतिम विदाई देने पहुंचे लोग, VIDEO

Comments
English summary
Ajmer Young Girl Boy Caught from rent room
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X