अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: शादी में जो मिठाई सबसे ज्यादा पसंद आई, उसी ने 70 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल

By नवीन वैष्णव
Google Oneindia News

Ajmer News, अजमेर। शादियों का सीजन शुरू होने के बाद साथ ही फूड प्वाइजनिंग के मामले भी एकाएक बढ़ गए हैं। राजस्थान में महज तीन दिन में ही फूड प्वाइजनिंग के दो मामले सामने आए हैं, जिनमें सौ से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। Food Poisoning का ताजा मामला Ajmer जिले का है।

70 people fell ill after consuming food at wedding function in Kisangarh rajasthan

अजमेर के किशनगढ़ इलाके में विषाक्त भोजन का सेवन करने से 70 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। इनमें एक दर्जन से अधिक बच्चे भी शामिल हैं। सभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। जानकारी के अनुसार किशनगढ़ में मंगलवार को एक शादी समारोह था, उसमें खाना खाने के बाद लोगों के उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई।

<strong>हेमा मालिनी के फसल काटने पर गैंगस्टर आंनदपाल की बेटी ने शेयर किया ये VIDEO, उनको बताया 'ढोंगी'</strong>हेमा मालिनी के फसल काटने पर गैंगस्टर आंनदपाल की बेटी ने शेयर किया ये VIDEO, उनको बताया 'ढोंगी'

सभी की तबीयत सामान्य

शुरुआत में तो एक-दो जने की तबीयत खराब हुई तो इसे गंभीरता से नहीं लिया गया, मगर फिर देखते ही देखते बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की तबीयत बिगड़ने लगी और आंकड़ा 70 तक पहुंच गया। लोगों ने आनन-फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सभी की तबीयत सामान्य बताई जा रही है।

मौके पर पहुंची टीम

मौके पर पहुंची टीम

फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आने की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शादी में बनाए गए खाने के सैम्पल लिए। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि लोगों की तबीयत क्या खाने से बिगड़ी है। इसका पता खाद्य विभाग की टीम की रिपोर्ट से चल पाएगा।

मावे में मिलावट की आशंका

मावे में मिलावट की आशंका

फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आने के बाद लोगों में चर्चा रही कि मावे की मिठाई सबसे स्वादिष्ट बनी थी। हर किसी ने मावे की मिठाइयां बड़े ही चाव से खाई थी। शादी में सबसे अधिक खपत भी उन्हीं की हो रही थी। ऐसे में आशंका है कि मावे में मिलावट की वजह से भोजन विषाक्त हुआ है। वैसे भी शादियों में मावे की मांग अचानक बढ़ जाती है। मांग की पूर्ति नहीं कर पाने पर कई मावा विक्रेता मिलावट करने से भी नहीं चूकते हैं।

दौसा में हुए थे 35 बीमार

दौसा में हुए थे 35 बीमार

किशनगढ़ से पहले फूड प्वाइजनिंग का मामला दौसा जिले में भी सामने आ चुका है। जानकारी के मुताबिक सोमवार को दौसा के बाड़ीयान मोहल्ले से जयपुर एक बारात गई थी। बारातियों ने सोमवार देर रात जयपुर के एक मैरिज गार्डन में खाना खाया था। जैसे ही बारात में गए लोग वापस दौसा पहुंचे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। इस दौरान सभी को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत हुई। इस पर बीमार हुए 35 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Comments
English summary
70 people fell ill after consuming food at a wedding function in Kisangarh rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X