अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10 दिन तक की प्लानिंग के बाद चलती ट्रेन से 10 सैकण्ड में लूट ले गए पौने 2 करोड़ रुपए

By नवीन वैष्णव
Google Oneindia News

Ajmer News, अजमेर। वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा एक्सप्रेस में हुई लूट की वारदात को अजमेर जीआरपी की स्पेशल टीम की सहायता से 48 घंटे में खोल दिया गया है। खास बात यह है कि लूटी गई 1 करोड़ 70 लाख की नगदी में से 1 करोड़ 69 लाख रुपए के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुम्बई के व्यापारी को लूटा

मुम्बई के व्यापारी को लूटा

जीआरपी डिप्टी हुमायूं कबीर खान ने बताया कि मुम्बई निवासी गौतम कुमार ने जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज करवाई, जिसमें बताया कि वह वैष्णो देवी कटरा-बांद्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। कोटा स्टेशन से ट्रेन रवाना होते ही एक बदमाश बैग लेकर कूद गया। बैग में 1 करोड़ 70 लाख रुपए की नगदी थी। गौतम कुमार ईलेक्ट्रॉनिक्स आईटम का सप्लायर्स है और यह रकम वह अन्य व्यापारियों से लेकर जा रहा था। खान ने बताया कि रिपोर्ट मिलते ही रेलवे एडीजी नीना सिंह, एसपी पूजा अवाना ने सभी टीमों को तुरंत बदमाशों का पता लगाकर नगदी जप्त करने के निर्देश दिए।

<strong>अकेले युवक को खुश करने गुजरात से अजमेर आई लड़की, मगर कमरे में मिले 5 युवक, तबीयत बिगड़ी </strong>अकेले युवक को खुश करने गुजरात से अजमेर आई लड़की, मगर कमरे में मिले 5 युवक, तबीयत बिगड़ी

बाड़मेर-जालौर के रहने वाले हैं आरोपी

बाड़मेर-जालौर के रहने वाले हैं आरोपी

इसके तहत अजमेर जीआरपी के स्पेशल टीम प्रभारी मनोज चौहान ने अत्याधुनिक साधनों को काम में लेते हुए बदमाशों का पता लगाया और उन्हें दबोचने में अह्म योगदान दिया। खान की मानें तो बाड़मेर निवासी मोहन सिंह राजपुरोहित, जालौर निवासी उत्तम राणा और बाड़मेर के सिवाना निवासी गणपत सिंह उर्फ जगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी बदमाश सूरत में रहते हैं और इस वारदात को अंजाम देने के लिए पिछले दस दिन से योजना बना रहे थे। ट्रेन में महज दिन ​सैकण्ड में वारदात को अंजाम दे दिया।

अन्य बदमाशों की भी कर रहे तलाश

अन्य बदमाशों की भी कर रहे तलाश

बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम में से 1 करोड़ 69 लाख रुपए की राशि भी जब्त कर ली गई है। सभी बदमाशों से फरार हुए बदमाशों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फरार हुए बदमाशों में बाड़मेर के बालोतरा निवासी मोहन सिंह, दिल्ली निवासी झबर सिंह व उसके साथी है। उक्त गिरोह से ओर भी वारदातें खुल सकती है। आपको बता दें कि दो दिन पहले भी अजमेर जीआरपी की टीम ने 2 करोड़ से अधिक की कीमत के लूटे गए जेवरात बरामद करके बदमाशों को भी दबोच लिया था, हालांकि मुख्य आरोपी भागने में कामयाब हो गया था।

Comments
English summary
1 crore 70 lakhs rupees Looted from Vaishno Devi Katra-Bandra Express
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X