अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

International Yoga Day: गुजरात में 1.51 करोड़ लोगों ने किया योग, ये तस्वीरें कर देंगी मंत्रमुग्ध

Google Oneindia News

अहमदाबाद। दुनियाभर में 21 जून, शुक्रवार के दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर गुजरात में पहली बार 50 हजार स्थानों पर 1.51 करोड़ लोगों ने योग किया। राज्य का मुख्य कार्यक्रम अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में हुआ था, जहां राज्यपाल ओपी कोहली औऱ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी मौजूद रहे। पहली बार ऐसा हुआ जब अंबाजी, सोमनाथ, द्वारका, लोथल और रान की वाव समेत 150 ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, पर्यटन स्थलों पर योग दिवस मनाया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 8 महानगरों और सभी जिले, तालुका, नगर पालिका और पंचायतों में भी योग का आयोजन किया गया।

"योग फॉर हार्ट केयर" रखा गया थीम

संवाददाता के अनुसार, सरकारी एवं निजी स्कूल, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों, कॉलेजों-विश्वविद्यालयों और पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग-फार्मेसी कॉलेजों, आईटीआई के छात्र शैक्षिक संस्थानों सहित जीआइडीसी जैसी सरकारी कंपनीयां भी स्वैच्छिक संगठनों और सहज नागरिक समाज के साथ योग अभ्यास में शामिल हुए थे। पांचवें विश्व योग दिवस का थीम "योग फॉर हार्ट केयर" रखा गया, जिसे गुजरातभर में अच्छी तरह निभाया गया।

10 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपने स्वामी के साथ योगा किया

10 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपने स्वामी के साथ योगा किया

सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद में सुबह 6 से 8 तक योगाभ्यास आयोजित किया गया। सुबह से खुशनुमा माहौल में हजारों लोगों ने योगा किया और तंदुरस्ती का मैसेज दिया। एसजीवीपी गुरूकुल विश्वविध्यालय में भी 10 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपने स्वामी के साथ योगा किया।

सचिवालय के कर्मचारियों ने भी योग किया

सचिवालय के कर्मचारियों ने भी योग किया

दूसरी ओर सरकारी दफ्तरों में, सचिवालय के कर्मचारियों ने भी योग दिन पर अपना योगदान दिया। योग दिवस के उपलक्ष्य में सरकार का आदेश था कि, कर्मचारी अपनी आॅफिस में सुबह 6 से 8 बजे तक आ जाएं। कुछ कर्मचारी संगठनों ने योग दिवस के लिये आधे दिन की छुट्टी मांगी थी, जिनको मंजूर किया गया। विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने वडोदरा के समा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में योग किया। जबकि गृहमंत्री, प्रदीपसिंह जड़ेजा ने गांधीनगर की पुलिस अकादमी में योग किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कराई थी शुरूआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कराई थी शुरूआत

विश्व योग दिवस को हर साल दुनियाभर में 21 जून को ही मनाया जाता है, जिसके पीछे एक खास वजह भी है। पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में इसी दिन को योग दिवस के तौर पर मनाने की पेशकश की थी और इस मामले में वजह भी बताई थी। इस बार पीएम रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों के साथ मिलकर योग किया। मैदान में योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लोग रात तीन बजे से ही आने लगे थे। पीएम मोदी भी इस समारोह में शामिल होने के लिए देर रात ही रांची पहुंच गए। प्रभात मैदान में आज पीएम के साथ तकरीबन 50 हजार लोगों ने योग किया।

<em>उत्तराखंड के 400 गांवों में जंगली सुअरों का आतंक, फसलें हो रहीं बर्बाद, महिला-बच्चे अकेले निकलने से डर रहे</em>उत्तराखंड के 400 गांवों में जंगली सुअरों का आतंक, फसलें हो रहीं बर्बाद, महिला-बच्चे अकेले निकलने से डर रहे

Comments
English summary
international yoga day 2019 : 1.5 Cr people joins yoga in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X