अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोसायटी की 13वीं मंजिल की बालकनी से कूदी महिला बुजुर्ग पर गिरी, दोनों की मौत

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। इमारत की तेरहवीं मंजिल से कूदी महिला नीचे एक बुजुर्ग पर जा गिरी। महिला और बुजुर्ग दोनों की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ सूरत में रहती थी। वह अपने माता-पिता से मिलने के लिए कुछ दिन पहले अहमदाबाद आई थी। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं बताई जा रही है।

सुबह-सुबह हुई यह घटना

सुबह-सुबह हुई यह घटना

यह घटना अहमदाबाद के अमराईवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह में हुई। पुलिस के मुताबिक, परिष्कार रेसिडेंशियल सोसायटी में शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे 30 साल की ममता राठी बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट की बालकनी से नीचे कूद गई और मॉर्निंग वॉ़क पर निकले 69 साल के बुजुर्ग बाबुभाई दिवाकर गामीत पर जा गिरी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हॉस्पिटल में डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं

महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं

बाबुभाई गमित रिटायर्ड टीचर थे जो इसी सोसाइटी में रहते थे। पुलिस के मुताबिक, बालकनी से कूदने वाली महिला ममता राठी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। ममता राठी अपने पति के साथ सूरत में रहती थी। ममता का इलाज चल रहा था और पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक हालत बिगड़ गई थी। अहमदाबाद में वह माता-पिता से मिलने के लिए सोसाइटी में आई थी। अमराईवाड़ी थाने के इंचार्ज ने बताया कि अपार्टमेंट से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

लोगों ने पुलिस को दी सूचना

परिष्कार रेसिडेंशियल सोसायटी में रहनेवाले एक शख्स ने इस बारे में बताया कि यहां हर बिल्डिंग में 14 मंजिल हैं। ममता के माता-पिता 13वीं मंजिल पर रहते हैं। वह अभी कुछ दिन पहले ही ममता यहां उनसे मिलने आई थी। सुबह-सुबह जब लोग घर से टहलने निकले तभी वह ऊपर से कूद गई और बाबुभाई दिवाकर गामीत पर गिर गई। इसके बाद लोगों ने पुलिस को फोन कर बुलाया। पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की जांच में जुटी है।

बारिश से धंस गई क​ब्रिस्तान में मौजूद कब्र, अंदर का नजारा देख लोगों के उड़े होश

Comments
English summary
Woman jumped from 13th floor fell on senior citizen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X