मच्छरों के काटने से परेशान बीवी ने बेटी के साथ मिलकर मूसल से की पति की पिटाई
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, यहां मच्छरों के काटने से परेशान एक महिला ने अपने पति को मूसल से पीट दिया। यहीं नहीं शख्स की बेटी ने भी इस काम में अपनी मां का साथ दिया। घर से चीखने-चिल्लाने की आवास सुनकर पड़ोसी ने भूपेंद्र को छुड़ाया और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। भूपेंद्र की दायीं आंख में 7 टांके लगे हैं।

क्या है मामला
एनबीटी की खबर के मुताबिक, मामला अहमदाबाद के नरोदा इलाके का है। भूपेंद्र लेउवा अपनी कार से एलईडी की बिक्री करते हैं और उनकी आय बेहद कम है। भूपेंद्र की मानें तो आमदनी कम होने की वजह से वह पिछले दो महीने से बिजली के बिल का भुगतान नहीं कर पाए हैं। इस वजह से उनके घर की बिजली काट दी गई है। भूपेंद्र ने बताया कि मंगलवार की रात को वह, उनकी पत्नी संगीता और बेटी चितल सो रहे थे। पीड़ित पति ने बताया कि बुधवार अल सुबह संगीता ने शिकायत की कि उसे मच्छर काट रहे हैं और पंखे को नहीं चलाने की वजह से उनकी समस्या काफी बढ़ गई है।

पति को जमीन पर गिरा दिया, जमकर धुनाई
भूपेंद्र ने मजाक में कहा कि अगर उसके पास आकर बिस्तर पर सो जाएगी तो अच्छी नींद आ जाएगी। मच्छर काटने से गुस्साई संगीता किचन में गईं और मूसल लेकर चली आई। संगीता ने अपने पति को जमीन पर गिरा दिया और मूसल से जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं, संगीता की बेटी भी अपने पिता की ढोका से पिटाई करने लगी।

भूपेंद्र की दायीं आंख में 7 टांके लगे
भूपेंद्र की आवाज सुनकर पड़ोसी घर में आ गए। एक पड़ोसी ने भूपेंद्र के छोटे भाई महेंद्र को बुलाया। महेंद्र ने भूपेंद्र को छुड़ाया और उसे पास के हॉस्पिटल ले गए। भूपेंद्र की दायीं आंख में 7 टांके लगे हैं। भूपेंद्र ने अपनी पत्नी और बेटी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें:- पत्नी की आदतों से परेशान था इंजीनियर पति, उठाया यह कदम
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!