अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

देखें वीडियो, आसमान से अहमदाबाद में अचानक गिरी बिजली, दरक गई बड़ी इमारत, फैली दहशत

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के साउथ बोपल में एक इमारत पर आसमान से अचानक बिजली टूट पड़ी। तीव्र गति से बिजली टूटने से इमारत का ऊपरी हिस्सा डैमेज हो गया। इमारत में मौजूद लोग भयभीत हो गए। बिजली गिरने के फौरन बाद कुछ तो इमारत छोड़ बाहर निकल भागे। वहीं, आस-पास के लोग भी बिजली गिरने का दृश्य देख सहम गए। बिजली जिस तरह से गिरी, ऐसा इलाके में पहले कभी नहीं देखा गया था। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

लगा जैसे बम धमाका हुआ, बच्चों में चीख-पुकार मच गई

लगा जैसे बम धमाका हुआ, बच्चों में चीख-पुकार मच गई

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बिजली गिरी। संवाददाता के अनुसार, बिजली गिरने हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। मगर, लोग दहशत में हैं। बिजली गिरने की वजह से इस बिल्डिंग का कुछ हिस्सा टूटकर गिर गया और कई जगहों पर दरार पड़ गई हैं। राज्य में कई जिलों में बारिश अभी भी हो रही है। अहमदाबाद, राजकोट, भरूच और नर्मदा जिले में खूब पानी बरसा है।

जामनगर में बिजली गिरने से फौजी की मौत

जामनगर में बिजली गिरने से फौजी की मौत

बीते रोज अहमदाबाद में 3 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जिसके चलते जगह-जगह पानी भर गया। वाहन चालकों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, आज बिजली गिरने की घटना चर्चा में है। इससे पहले जामनगर में बिजली गिरी थी। तब आर्मी के जवान की मौत हो गई थी।

आखिर क्यों गिरी बिजली, ये हैं मुख्य वजह

आखिर क्यों गिरी बिजली, ये हैं मुख्य वजह

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आसमान में बादलों का हवा के वेग से एक-दूसरे से विरोधी दिशा में जाते समय घर्षण पैदा होता है, जिससे बिजली उत्पन्न होती है। यह बिजली धरती पर संवाहक (कंडक्टर) को तलाशती रहती है और जैसे ही उसका किसी चलते फिरते व्यक्ति या बिजली के खंभे जैसी वस्तुओं से संपर्क होता है तो उसे संवाहक यानी कंडक्टर मिल जाता है। वह उसे अपनी चपेट में ले लेती है।

एक मिली सेकंड से भी कम समय तक ठहरती है बिजली

एक मिली सेकंड से भी कम समय तक ठहरती है बिजली

एक फैक्ट यह भी है कि आकाशीय बिजली का तापमान सूर्य की ऊपरी सतह से भी अधिक होता है। इसकी क्षमता 300 किलोवॉट अर्थात् 12.5 करोड़ वॉट से भी अधिक होती है। यह बिजली एक मिली सेकंड से भी कम समय के लिये ठहरती है। थ्योरीज हैं कि ये मनुष्य के सिर, गले तथा कंधों को सबसे अधिक प्रभावित करती है। दोपहर के समय आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक होती है। एक अध्ययन के मुताबिक आकाशीय बिजली महिलाओं की तुलना में पुरुषों को अधिक प्रभावित करती है।

बचने के लिए ये करना चाहिए लोगों को

बचने के लिए ये करना चाहिए लोगों को

आकाशीय बिजली कड़क रही हो तो उस समय घर या ऑफिस के अंदर रहना चाहिए है। यदि बाहर हैं तो खुली जगह में या पेड़ के नीचे आश्रय न लें और किसी बिल्डिंग का आश्रय ले सकते हैं। यदि संभव हो तो जब बिजली कड़कती हो तब बाहर निकलना टालें।

ऐसी चीजों को न छुएं, दूर रहें

ऐसी चीजों को न छुएं, दूर रहें

घर और ऑफिस के अंदर भी बिजली पैदा करने वाली वस्तुओं से दूरी बना कर रखें, जैसे कि रेडिएटर, मोबाइल फोन, धातु के पाइप, वायर, ज्वलनशील स्टोव आदि। हालांकि, भारत में बिजली गिरने की घटनाएं कम होती हैं।

पढ़ें: इस साल गुजरात के 22 जिलों 100% से भी ज्यादा बारिश हुई, नर्मदा बांध 91% भर गया हैपढ़ें: इस साल गुजरात के 22 जिलों 100% से भी ज्यादा बारिश हुई, नर्मदा बांध 91% भर गया है

Comments
English summary
Watch Video: Lightning strikes on Ahmedabad from the sky, a large building damaged
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X