अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अहमदाबाद से गोवा और बनारस के लिए गुजरात रोडवेज ने शुरू की ये खास बस, 6 राज्यों तक हुई कनेक्टिवटी

Google Oneindia News

Gujarat News, अहमदाबाद। गुजरात राज्य परिवहन निगम ने गुजरात के विभिन्न शहरों को दूसरे राज्यों के ट्रांसपोर्ट से सीधे जोड़ने के लिए वोल्वो बस सर्विस शुरू कर दी है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ ही इस बस का किराया भी बढ़ाकर रखा गया है। 23 जनवरी से अहमदाबाद, हरिद्वार, वाराणसी और गोवा के रूट पर उतरीं वोल्वो बस का न्यूनमतम किराया 2425 रुपए बताया गया है।

volvo bus service starts from ahmedabad to goa, varanasi and chandigarh

छह राज्य सरकारों के साथ कनेक्टिविटी
एसटी बस कनेक्टिविटी छह राज्य सरकारों के साथ शुरू की गई है। चंडीगढ़ के अलावा हरिद्वार, गोवा और वाराणसी के लिए भी वोल्वो बस शुरू की गई। चंडीगढ़ के किराए के लिए 2425 रुपये देने होंगे। यह दोपहर 2 बजे अहमदाबाद से चलेगी, जो तीसरे दिन सुबह 9 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने इन नई बसों को हरी झंडी दी।

ऐसा है किराया
अहमदाबाद से वाराणसी, हरिद्वार और गोवा तक का किराया लगभग 3315 रुपये, 2696 रुपये और 3320 रुपये होगा। बस में लगभग 33 घंटे लगेंगे। वाराणसी के लिए 3315 रुपये देने पड़ते हैं। इसके अलावा हरिद्वार के लिए भी सुबह 11 बजे बस छूटेगी। यह बस शाम पांच बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसके लिए यात्री को 2696 रुपये देने होंगे।

volvo bus service starts from ahmedabad to goa, varanasi and chandigarh

वाराणसी के लिए एसटी (स्टेट ट्रांसपोर्ट) की वोल्वो बस शाम आठ बजे रवाना होगी। यह बस तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी। यानी ट्रेन के अहमदाबाद से वाराणसी पहुंचने से पहले बस वाराणसी पहुंच जाएगी। अहमदाबाद से गोवा पहुंचने के लिए एसटी की वोल्वो बस शाम चार बजे चलेगी। यह बस आपको अगली शाम 6 बजे गोवा ले जाएगी। गोवा जाने के लिए आपको 3320 रुपये देने पड़ते हैं।

13 नए रूट पर भी शुरू होंगी
इसके अलावा एसटी बसें बुधवार को 13 नए रूट पर शुरू होंगी। इन बसों से जुड़ने वाले नए चयनित 1954 कंडक्टरों को एसटी अनुभाग में नियुक्ति पत्र भी दिए गए हैं।

गुजरात के इस गांव में 250 मासूम बच्चे जिस तरह 2 किमी चलकर पढ़ने जाते हैं, वो किसी जानलेवा खतरे से कम नहीं; सरकार के दावों की खुली पोलगुजरात के इस गांव में 250 मासूम बच्चे जिस तरह 2 किमी चलकर पढ़ने जाते हैं, वो किसी जानलेवा खतरे से कम नहीं; सरकार के दावों की खुली पोल

Comments
English summary
volvo bus service starts from ahmedabad to goa, varanasi and chandigarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X