अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'लड़कियां लव-जेहाद के षड्यंत्र में न फंसे, मां-बाप अपने बच्चों पर ध्यान दें', वेलेंटाइन डे पर बजरंग दल की पत्रिका

Google Oneindia News

अहमदाबाद. दुनियाभर में सेलिब्रेट किए जा रहे 'वेलेंटाइन डे' को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नाम से एक पत्रिका सामने आई है। गुजराती भाषा में वितरित की जा रही ​इस पत्रिका की टैगलाइन है- 'लड़कियां लव-जेहाद के षड्यंत्र में न फंसे और मां-बाप भी अपने बच्चों पर ध्यान दें।' इस पत्रिका के जरिए हिंदू समाज के युवाओं से यह अपील की जा रही है कि, वे राष्ट्रविरोधी ताकतों के षड्यंत्र से बचें। पत्रिका में लड़कियों के लिए यह साफ लिखा गया है कि वे लव-जेहाद के षड्यंत्र में न फंसें।'

Valentines Day 2020: Bajrang Dal magazine appeals to youths

बजरंग दल की पत्रिका में लवजिहाद से सतर्क रहने की सलाह
इस पत्रिका में यह भी कहा गया है कि वेलेंटाइन डे का सहारा लेकर हिंदू समाज में राष्ट्र विरोधी ताकतें वेस्टर्न कल्चर के पाप को प्रचारित किया जा रहा है। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया में हिंदू नामों से समाज के युवाओं को प्रभावित कर रहे हैं। फिर उन्हें लव-जेहाद के षड्यंत्र में फंसा देते हैं। ऐसे तत्वों से हमें सावधान रहना होगा। इसके लिए देने की आवश्यकता है। खासकर, बच्चों के माता-पिताओं अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें। पत्रिका में यह भी लिखा गया है कि हम प्यार के विरोधी नहीं हैं, पर ऐसे प्यार पर एतराज है जिसके पीछे की भावना दूषित हैं।

Valentines Day 2020: Bajrang Dal magazine appeals to youths

आखिर क्या है वेलेंटाइन डे? कब से मन रहा है यह
करीब 2500 साल पहले 14 फरवरी 269 ई.पूर्व के दिन रोम के सम्राट क्लाउडियस ने पादरी सेंट वैलेंटाइन को फांसी की सजा दिलवाई थी। तभी से वेलेंटाइन डे मनाया जाता है। ऐतिहासिक उल्लेख के अनुसार, सेंट वैलेंटाइन को इसलिए फांसी पर लटकवा दिया गया था, क्योंकि वे प्रेमी जोड़ों का पक्ष लेते थे, जबकि सम्राट ने प्रेम को अपराध घोषित कर रखा था और शादियों पर उसने रोक लगा दी थी। सम्राट खुद शादीशुदा था, लेकिन वह सोचता था कि जो लोग प्रेम करते हैं और शादी करना चाहते हैं, वे सेना में भर्ती होना नहीं चाहेंगे। क्लाउडियस ने रोम पर 41 ईस्वी से 54 ईस्वी तक शासन किया। उसका जन्म ईसापूर्व 10 में 1 अगस्त को हुआ था।
पूरी दुनिया में फरवरी का आधा महीना प्रेम के उत्सव के तौर पर लिया जाता है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू होता है और 14 फरवरी को फाइनल वेलेंटाइन डे मनता है। वेलेंटाइन डे के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब, चॉकलेट और दूसरे उपहार देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। इसे दुनिया में प्यार का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। शादीशुदा लोग भी इस मौके पर एक-दूसरे को उपहार देकर अपनी बॉन्डिंग को मजबूत करते हैं।

बेटी ने मांगा अनूठा उपहार तो पिता ने 6 माह में जुटाईं 2 हजार पुस्तकें, बैलगाड़ी भरकर दीं, VIDEOबेटी ने मांगा अनूठा उपहार तो पिता ने 6 माह में जुटाईं 2 हजार पुस्तकें, बैलगाड़ी भरकर दीं, VIDEO

Comments
English summary
Bajrang Dal magazine appeals to youths On Valentine's Day 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X