अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में प्रेमी जोड़ों को पुलिस की सुरक्षा, वेलेंटाइन डे पर विहिप और बजरंग दल वाले 20 पकड़े

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। वेलेंटाइन वीक के मौके पर देशभर में तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। एक ओर यूपी में जहां विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के डर प्रेमी जोड़े पार्क में नदारद हैं, वहीं गुजरात में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ता पुलिस के डर से सामने आने से डर रहे हैं। इसकी वजह है पुलिस का प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा देना।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने अहमदाबाद में विश्व हिंदु परिषद और बजरंग दल के करीब 20 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। ये लोग अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर वेलेंटाइन डे के खिलाफ अभियान चला रहे थे। बता दें कि हर साल वेलेंटाइन डे पर अहमदाबाद के युवा प्रेमी रिवरफ्रंट पर बैठ के अपना दिन मनाते हैं। जिन्हें बजरंग दल एकत्रित होने से रोकते हैं।

कंप्यूटर ऑपरेटर थी 20 साल की युवती, उस पर सीनियर जमाता था धौंस, वो बॉस से शिकायत करने चली तो किचन में पकड़ लिया और पत्थर से गला गूंचकर मार डालीकंप्यूटर ऑपरेटर थी 20 साल की युवती, उस पर सीनियर जमाता था धौंस, वो बॉस से शिकायत करने चली तो किचन में पकड़ लिया और पत्थर से गला गूंचकर मार डाली

लाठियों से पीटा था प्रेमी जोड़ों को

लाठियों से पीटा था प्रेमी जोड़ों को

कुछ साल पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसी जगह पर प्रेमी जोड़ों की जबरदस्त पिटाई की थी। प्रेमी जोड़ों को लाठियों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था।

पुलिस ने उन्हें बिना देर किया पकड़ा

पुलिस ने उन्हें बिना देर किया पकड़ा

इस बार पुलिस ने रिवरफ्रंट पर पहले से ही अपनी निगरानी शुरू कर दी। जैसे ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्तां यहां जुटने लगे तो पुलिस ने उन्हें बिना देर किया पकड़ लिया। वहीं, प्रेमी जोड़े मौज-मस्ती करते नजर आए।

आखिर क्यों प्रेमी जोड़ों को रोकता है बजरंग दल?

आखिर क्यों प्रेमी जोड़ों को रोकता है बजरंग दल?

विहिप और बजरंग दल के सदस्यों का मानना है कि वेलेंटाइन डे विदेशी फेस्टिवल है। भारत जैसे संस्कारवान देश में युवाओं को इस बहाने खुले में अश्लील हरकतें नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना आपत्तिजनक तो होता ही है साथ ही इससे दूसरे युवाओं पर पर भी बुरा असर पड़ता है। ऐसे में बजरंग दल और अन्य संगठन हरसाल विरोध करते हैं। लव-बर्ड्स को पार्कों, झीलों या गली-चौबारों में एकत्रित नहीं होने देते।

7वें वेतन आयोग में शामिल हुए कर्मियों को गुजरात सरकार ने दिया अब ये तोहफा, रिटायरमेंट की उम्र भी बढ़ाई

Comments
English summary
valentine day: gujarat police arrested 20 bajrang dal workers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X