अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अहमदाबाद: 70 लाख नहीं, मोदी-ट्रंप के 22 KM लंबे रोड शो में रहेगी इतने लोगों की मौजूदगी

Google Oneindia News

अहमदाबाद. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाला रोडशो दुनिया का सबसे लंबा रोडशो होगा। इसकी लंबाई 22 किलोमीटर होगी, जिसके रूट प्लान के अनुसार ट्रंप अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम और फिर, मो​टेरा ​क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे। इस रोड शो में करीब 1 लाख लोग शामिल होंगे। हालांकि, जो संख्या डोनाल्ड ट्रंप ने बताई है, यहां लोगों की मौजूदगी उससे काफी कम तादाद में रहेगी।

70 लाख नहीं, 1-2 लाख लोग होंगे रोड शो का हिस्सा

70 लाख नहीं, 1-2 लाख लोग होंगे रोड शो का हिस्सा

बीते दिनों ट्रंप ने एक अमेरिकी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि, ''मैं भारत जा रहा हूं। यह दौरा अद्भुत होगा। मुझे प्राइम मिनिस्टिर मोदी ने बताया है कि हमारे स्वागत के लिए एयरपोर्ट से इवेंट तक 70 लाख लोग मौजूद रहेंगे। हम ये एंन्जॉय करेंगे, क्या भी आप वहां चलेंगे?''

Recommended Video

Donald Trump पत्नी Melania Trump संग India में बिताएंगे 36 घंटे, ये है पूरा प्लान | वनइंडिया हिंदी
डोनाल्ड ट्रंप का यह वीडियो हो रहा वायरल

डोनाल्ड ट्रंप का यह वीडियो हो रहा वायरल

ट्रंप का यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है। अहमदाबाद में उनके रोड शो के दौरान 70-80 लाख लोगों के रहने की बात में दम नहीं लगता। क्योंकि, अहमदाबाद की ही पूरी आबादी 70 लाख है। वहीं, अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने ट्रंप की बात को झुठलाते हुए कहा है कि, इस रोड शो में 1-2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

एयरपोर्ट पर गुजराती तौर-तरीकों से होगा स्वागत

एयरपोर्ट पर गुजराती तौर-तरीकों से होगा स्वागत

अधिकारियों के मुताबिक, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत गुजराती तौर-तरीकों से होगा। यहां शंखनाद के साथ ही गुजरात की संस्कृति और लोक नृत्य की जीवंत प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

14 समूहों में प्रस्तुतियां देंगे 256 कलाकार

14 समूहों में प्रस्तुतियां देंगे 256 कलाकार

गुजरात की विविध संस्कृति-लोकनृत्य के मंचों पर कलाकार प्रस्तुति देंगे। विशेष विमान से उतरने से एयरपोर्ट के बाहर तक ट्रंप गुजरात की संस्कृति-लोकनृत्य की झलक देखेंगे। 14 समूहों में 256 कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

नहीं परोसे जाएंगे खमण-ढोकला जैसे गुजराती व्यंजन

नहीं परोसे जाएंगे खमण-ढोकला जैसे गुजराती व्यंजन

बताया गया है कि, ट्रम्प को खमण-ढोकला सहित गुजरात व्यंजन नहीं परोसे जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के खानपान की सामग्री यूएस सीक्रेट सर्विस कमांडों की मौजूदगी में तैयार होती है। खाना-पीना भी उनके काफिले का हिस्सा होता है।

150 फीट रेड कार्पेट की दोनों तरफ नाचेंगे कलाकार

150 फीट रेड कार्पेट की दोनों तरफ नाचेंगे कलाकार

ऐसा माना जा रहा है कि, ट्रंप की मनपसंद चीजें ही व्यवस्थित की जाएंगी। खास बात यह भी कि, एयरपोर्ट पर जब ट्रंप उतरेंगे तो उनका वेलकम रेड कार्पेट से होगा। 150 फीट रेड कार्पेट की दोनों तरफ कलाकार नृत्य करेंगे।

दूरदर्शन मोदी-ट्रंप का हर कार्यक्रम कवर करेगा

दूरदर्शन मोदी-ट्रंप का हर कार्यक्रम कवर करेगा

ट्रंप-मोदी के सभी कार्यक्रमों के लाइव टेलीकास्ट के लिए दूरदर्शन ने 30 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी आप्टिकल फाइबर लाइन बिछवाई है। अहमदाबाद महानगरपालिका उनके कार्यक्रम की तैयारियां में जोर-शोर से जुटी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप की अहमदाबाद पहुंचते ही एयरपोर्ट पर अगवानी कर सकते हैं। उसके बाद, दोनों अहमदाबाद एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम फिर एयरपोर्ट सर्किल और इन्दिरा ब्रिज होते हुए मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे।

विभिन्न राज्यों की संस्कृति रोड शो में प्रदर्शित की जाएगी

विभिन्न राज्यों की संस्कृति रोड शो में प्रदर्शित की जाएगी

जहां से मोदी-ट्रंप गुजरेंगे, वहां सड़क के दोनों किनारे भारत के विभिन्न राज्यों की झांकियां पेश की जाएंगी। इसके तहत विभिन्न राज्यों की संस्कृति प्रदर्शित की जाएगी। स्टेज पर अलग-अलग प्रांतों के नृत्य भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रदेश स्तर पर महानगरों, जिले-तहसीलों से कार्यकर्ताओं को लाने-ले जाने की व्यवस्था की जा रही हैं। इसके लिए, अकेले अहमदाबाद शहर से 15 हजार लोगों को जुटाया जाएगा।

24 फरवरी को सुबह 11.55 बजे अहमदाबाद में होंगे ट्रंप

24 फरवरी को सुबह 11.55 बजे अहमदाबाद में होंगे ट्रंप

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका से राष्ट्रपति ट्रम्प का विशेष विमान एयरफोर्स-1 24 फरवरी को सुबह 11.55 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेगा। ट्रम्प की सुरक्षा के लिए तैनात स्नाइपर भी हरक्यूलिस विमान से अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। हरक्यूलिस विमान में उनके काफिले की गाड़ियां और जासूसी उपकरण भी शामिल हैं, जिसमें फायर सेफ्टी सिस्टम भी लाए गए हैं।

पहली बार आ रहा है यहां कोई अमेरिकी राष्ट्रपति

पहली बार आ रहा है यहां कोई अमेरिकी राष्ट्रपति

गुजरात के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई अमेरिकी राष्ट्रपति यहां का दौरा करेंगे। उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों ने पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त रूप से रैली करने के बाद अहमदाबाद के मोटेरा में 800 करोड़ रुपये की लागत से बने क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।

इन देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी आ चुके हैं गुजरात

इन देशों के राष्ट्रध्यक्ष भी आ चुके हैं गुजरात

राष्ट्रपति ट्रम्प से पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधान मंत्री शिंजो अबे और इजरायल के बेंजामिन नेतन्याहू भी गुजरात आ चुके हैं। इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। अब यदि ट्रंप अहमदाबाद आते हैं, तो गुजरात पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिये यजमान बनेगा।

मोदी-ट्रंप का रोड शो देखने के लिए लानी होगी ये चीज, बाहरी वाहन नहीं शामिल हो पाएंगेमोदी-ट्रंप का रोड शो देखने के लिए लानी होगी ये चीज, बाहरी वाहन नहीं शामिल हो पाएंगे

Comments
English summary
Trump-modi ahmedabad visit: 1-2 lakhs people will be participating in the 22-km roadshow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X