अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ओडिशा से कार में गुजरात लाया गया 100 किलो से ज्यादा गांजा, NCB ने 3 धरे, जब्त किया पूरा माल

Google Oneindia News

अहमदाबाद। गुजरात में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 100 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया है। कार में गांजा ले जा रहे तीन लोगों को अहमदाबाद के नजदीक पकड़ा गया। जहां एनसीबी टीम को उन लोगों बताया कि, गांजा उड़ीसा का है। जिसे सूरत होते हुए अहमदाबाद में फुटकर बिक्री के लिए लाया जा रहा था। तीनों की पहचान अहमदाबाद निवासी सलीम, फिरोज और सूरत निवासी टी.एस. नाहक के तौर पर हुई। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक एस.के. मिश्रा ने बताया कि, उन्हें गांजे की हेरा-फेरी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है।

एस.के. मिश्रा के मुताबिक, एनसीबी को सूचना मिली थी कि गांजे से भरी एक कार ओगणज सर्कल के पास से गुजरने वाली है। जिसके बाद एनसीबी की टीम ओगणज सर्कल के चारों ओर सक्रिय हो गई। वहां से बताई गई नंबर वाली कार के गुजरने पर उसे रोका। उसकी तलाशी लेने पर उसमें रखे सामान में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ। वह गांजा 107 किलोग्राम था। उसी समय एनसीबी की टीम ने उसे जब्त कर लिया।

The Narcotics Control Bureau (NCB) seizes 107 kilos of ganja in Ahmedabad

गुजरात में एसओजी ने पकड़ा 70 किलो से ज्यादा गांजा, ऑटो भी कर लिया जब्त, 2 सप्लायर धरेगुजरात में एसओजी ने पकड़ा 70 किलो से ज्यादा गांजा, ऑटो भी कर लिया जब्त, 2 सप्लायर धरे

वहीं, इस मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई। एनसीबी की ओर से यही कहा गया कि, कुछ लोग सूरत से कार में गांजा को लेकर अहमदाबाद आ रहे थे। उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों में एक सूरत का जबकि, दो अन्य आरोपी अहमदाबाद के रहने वाले हैं।

गुजरात में गांजा-चरस, ड्रग्स का धंधा करने वाले 79 गिरफ्तार, नशामुक्ति अभियान में पुलिस ने पाई बड़ी सफलतागुजरात में गांजा-चरस, ड्रग्स का धंधा करने वाले 79 गिरफ्तार, नशामुक्ति अभियान में पुलिस ने पाई बड़ी सफलता

The Narcotics Control Bureau (NCB) seizes 107 kilos of ganja in Ahmedabad

पहले भी जब्त किया था 70 किलो
अहमदाबाद शहर कोटडा इलाके से कुछ दिनों पहले भी 70 किलोग्राम से ज्यादा गांजा जब्त किया था। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की कार्रवाई में तब दो सप्लायर पकड़े गए। साथ ही एक ऑटो रिक्शा को भी कब्जे में ले लिया। इसके अलावा इस मामले में फरार हुए उडीसा निवासी शख्स की तलाश शुरू कर दी गई। एसओजी के अधिकारी के मुताबिक, उक्त दो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान मोहम्मद शहजाद अंसारी और रामप्रकाश खटीक के तौर पर हुई।

English summary
The Narcotics Control Bureau (NCB) seizes 107 kilos of ganja in Ahmedabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X