अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नित्यानंद: बच्चों को अश्लील क्लिप दिखाने के आरोप, प्राणप्रिया और प्रियातत्वा की रिमांड 2 दिन बढ़ी

Google Oneindia News

अहमदाबाद। विवादास्पद गुरु स्वामी नित्यानंद कहां भाग गया है, उसका कोई पता नहीं है। बच्चों को बंधक बनाकर काम कराने और युवतियों को गायब करने के मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं। साथ ही युवतियों के परिजनों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई हैं। नित्यानंद की 2 संचालिकाओं प्राणप्रिया और प्रियातत्वा को गिरफ्तार कर पुलिस रोज पूछताछ कर रही है। उनकी पुलिस रिमांड 2 दिन और बढ़ा दी गई है। इस बीच नित्यानंद के अहमदाबाद स्थित आश्रम में जांच कर रही एसआईटी पर नित्यानंद समर्थकों की ओर से गंभीर आरोप लगाए गए हैं। कहा गया है कि एसआईटी जांच के बहाने बच्चों को प्रताड़ित कर रही है साथ ही उन्हें अश्लील क्लिप भी दिखाई है। इन आरोपों को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है।

एसआईटी पर उलटे नित्यानंद समर्थकों ने लगाए आरोप

एसआईटी पर उलटे नित्यानंद समर्थकों ने लगाए आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नित्यानंद के अहमदाबाद स्थित आश्रम में बच्चों को बंधक रखने से जुड़े मामलों की जांच एसआईटी कर रही है। उक्त आरोप लगाते हुए हाईकाेर्ट में दाखिल की गई याचिका में कहा गया है कि एसआईटी जांच के बहाने आश्रम के बच्चों को टॉर्चर कर रही है। वहीं, पिछले दिनों पुलिस ने खुलासा किया था कि नित्यानंद के लिए उसके आश्रम कर्मी युवतियों को सजाते-धजाते थे। बच्चों से जबरन काम कराया जाता था और नित्यानंद का प्रचार-प्रसार कराया जाता था।

पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो नित्यानंद नहीं मिला

पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो नित्यानंद नहीं मिला

पुलिस ने जब जांच-पड़ताल शुरू की तो नित्यानंद आश्रम में नहीं मिला। उसका पासपोर्ट भी एक्सपायर हो चुका है। ऐसे में पुलिस ने उसे तलाशने के लिए आश्रम एवं उसके अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। पता चला कि अहमदाबाद जिले के हीरापुर गांव में स्थित डीपीएस (पूर्व) के परिसर से चल रहा नित्यानंद का आश्रम भी विवादित भूमि पर है।

आश्रम के लिए जमीन देने के मामले में स्कूल को नोटिस

आश्रम के लिए जमीन देने के मामले में स्कूल को नोटिस

दरअसल, अहमदाबाद नगर प्रशासन ने आश्रम के लिए लीज पर जमीन देने के मामले में दिल्ली पब्लिक स्कूल (पूर्व) को नोटिस जारी किया है। अहमदाबाद के कलेक्टर विक्रांत पांडे ने बताया कि स्कूल प्रशासन की ओर से जिस जमीन का आवंटन किया गया था, उससे संबंधित रिपोर्ट में विसंगतियां पाई गईं हैं, जो प्रदेश शिक्षा विभाग से अनुमति लेने के दौरान हुई थी।

पढ़ें: नित्यानंद के पासपोर्ट की समयसीमा खत्म, अब उसके 14 लैपटॉप-मोबाइलों की जांच से खुलेंगे राज!पढ़ें: नित्यानंद के पासपोर्ट की समयसीमा खत्म, अब उसके 14 लैपटॉप-मोबाइलों की जांच से खुलेंगे राज!

Comments
English summary
Nityanand Case: SIT Accused Of Torturing Children, but police says- nithyananda is Guilty
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X