अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सी-प्लेन सेवा की भारत में आज से हुई शुरुआत, कितने रुपए चुकाने होंगे, कैसे और कहां से मिलेगी टिकट?

Google Oneindia News

अहमदाबाद। भारत में आज से सी-प्लेन सेवा की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया से साबरमती के बीच सी-प्लेन में सफर करके इसका शुभारंभ किया। अब आमजन इस तरह की सुविधा का लाभ लेने के लिए क्या करेगा, कैसे और कितने में इसका टिकट मिलेगा, एक उड़ान पूरी होने में कितना समय लगा करेगा और क्या इसका फायदा होगा...आदि सभी बातें यहां जान लीजिए।

Recommended Video

PM Modi ने Seaplane सर्विस को दिखाई हरी झंडी, Kevadia से Sabarmati तक किया सफर | वनइंडिया हिंदी
स्पाइसजेट आॅपरेट कराएगी सी-प्लेन

स्पाइसजेट आॅपरेट कराएगी सी-प्लेन

गुजरात में सी-प्लेन की सेवा शुरू कराने के लिए खास तरह के प्लेन मालदीव से मंगवाए गए हैं। जो कि वहां से उड़कर रविवार सुबह केरल के कोच्चि तक पहुंचे थे, जहां से रीफ्यूलिंग के बाद अहमदाबाद लाया गया। इस तरह के विमान को स्पाइसजेट कंपनी ने किराए पर लिया है और वही इसे आॅपरेट करवा रही है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया कि, स्पाइसजेट टेक्निक का ट्विन ओटर-300 सीप्लेन में 12 से ज्यादा यात्री सवार हो सकेंगे। ये सी-प्लेन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती तक उड़ा करेंगे। दोनों के बीच दूरी करीब 205 किलोमीटर है।

VIDEO: मालदीव से गुजरात पहुंचा सी-प्लेन, इस सेवा की शुरुआत कराने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आएंगे PM मोदीVIDEO: मालदीव से गुजरात पहुंचा सी-प्लेन, इस सेवा की शुरुआत कराने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आएंगे PM मोदी

कितना है किराया, कहां से मिलेगी टिकट?

कितना है किराया, कहां से मिलेगी टिकट?

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक इस प्रकार के विमान रोजाना दो उड़ानें भरेंगे। करीब आधे घंटे की इस उड़ान के लिए यात्रियों को एक तरफ से लगभग 1,500 रुपए खर्च करने होंगे। दोनों स्टेशनों के बीच का टूर 3000 रुपए में पूरा होगा। बीते 30 अक्टूबर से इस सेवा की ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई हैं।उड़ानों के लिए 15 सीटर ट्विन ओटर-300 विमान का इस्तेमाल होगा। टिकट की बुकिंग आप www.spiceshuttle.com की वेबसाइट से कर सकते हैं।

साबरमती से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक उड़ेंगे सी-प्लेन, सरकार की 'उड़ान' से शुरू होगी ये सुविधासाबरमती से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक उड़ेंगे सी-प्लेन, सरकार की 'उड़ान' से शुरू होगी ये सुविधा

धरती और पानी दोनों से उड़ान भरेंगे विमान

धरती और पानी दोनों से उड़ान भरेंगे विमान

अब स्पाइसजेट आंतरिक जलमार्ग या नदियों से हवाई संपर्क का परीक्षण करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने 2017 से भारत में कई परीक्षण किए हैं। सी-प्लेन का ट्रायल भी 2017 से चल रहा था। पहले चरण के तहत जमीन से उड़ान भरने वाले विमानों का ट्रायल नागपुर से गुवाहाटी के बीच किया गया। दूसरे चरण के तहत एंफीबियस विमान का ट्रायल गिरगांव चौपाटी पर किया गया। अब स्पाइसजेट ही अहमदाबाद से केवडिया रूट के लिए रोजाना दो उड़ानों का संचालन करेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि, स्पाइसजेट अब तक 18 सी-प्लेन रूट का अधिकार हासिल कर चुकी है। इस प्रकार के विमान धरती और पानी दोनों से उड़ान भरने व लैंडिंग में सक्षम हैं।

मोदी ने भरी केवडिया से साबरमती तक सी-प्लेन की उड़ान, देश में सबसे पहले यहीं शुरू हुई है ये सेवामोदी ने भरी केवडिया से साबरमती तक सी-प्लेन की उड़ान, देश में सबसे पहले यहीं शुरू हुई है ये सेवा

क्या रहेगी सी-प्लेन की उड़ान की टाइमिंग?

क्या रहेगी सी-प्लेन की उड़ान की टाइमिंग?

सी-प्लेन की हवाई ट्रिप रोज सुबह 10:15 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट से शुरू होगी। 10:45 पर सी-प्लेन केवडिया पहुंचेगा। फिर केवडिया से 11:45 पर उड़ेगा और 12:15 बजे रिवरफ्रंट पहुंचेगा। उसके बाद दोपहर में सी-प्लेन 12:45 पर दोबारा रिवरफ्रंट से उड़ान भरेगा और दोपहर 1:15 पर केवडिया पहुंचेगा। वहां से ये दोपहर 3:15 पर उड़ेगा और 3:45 पर वापस रिवरफ्रंट पहुंचेगा। इस प्लेन की कैपेसिटी कुल 19 पैसेंजर की बताई जा रही है। हालांकि, अभी कहा जा रहा है कि एक बार में एक दर्जन यात्री बैठाए जाएंगे।

यह भी पढ़िए: देश में पहली बार गुजरात से शुरू हो रही सी-प्लेन सेवा, 220 KM का सफर 45 मिनट में हो जाएगा पूरायह भी पढ़िए: देश में पहली बार गुजरात से शुरू हो रही सी-प्लेन सेवा, 220 KM का सफर 45 मिनट में हो जाएगा पूरा

कनाडा, तुर्की में सेवाएं दे चुका ये प्लेन

कनाडा, तुर्की में सेवाएं दे चुका ये प्लेन

स्पाइसजेट के एक अधिकारी ने बताया कि, स्पाइसजेट टेक्निक के ट्विन ओटर-300 सीप्लेन में एक बार में 12 से ज्यादा यात्री सवार हो सकेंगे। रजिस्ट्रेशन नंबर 8Q-ISC वाला सी-प्लेन कनाडा, तुर्की, मालदीव में सेवाएं दे चुका है और अब गुजरात में सर्विस देगा। सी-प्लेन सर्विस स्पाइस जेट की सहायक कंपनी स्पाइस शटल द्वारा संचालित की जाएगी। ये सी-प्लेन स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती तक उड़ा करेंगे। दोनों के बीच दूरी करीब 205 किलोमीटर है।

Comments
English summary
For the first time in india, SeaPlane Service launched in ahmedabad, know How to get tickets and fares details
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X