अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP विधायक ने महिला को लातों से पीटा, रेशमा पटेल बोलीं- सत्ता के नशे में चूर MLA को नारी शक्ति का अहसास कराऊंगी

Google Oneindia News

Gujarat News, अहमदाबाद भाजपा विधायक द्वारा एक महिला से की गई बदसलूकी पर एनसीपी लीडर रेशमा पटेल ने करारा हमला बोला है। रेशमा पटेल ने कहा है ​कि वे सत्ता के नशे में चूर विधायक बलराम थवाणी को नारी शक्ति का परिचय कराएंगी। बलराम थवाणी ने सरेआम नारी जाति का अपमान किया है, ऐसे व्यक्ति को विधायक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। पीएम नरेन्द्र मोदी से कहना चाहती हूं कि अगर सही मायनों में आप महिला सशक्तिकरण के हिमायती हैं, तो अपनी पार्टी के इस विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पीड़ित महिला को न्याय दिलाएं।'

पीड़िता का करूंगी पूरी सहयोग: रेशमा

पीड़िता का करूंगी पूरी सहयोग: रेशमा

रेशमा ने आगे कहा कि यह घटना सिर्फ एक महिला को बेरहमी से पीटने की नहीं है, बल्कि ऐसा करके नारी शक्ति का अपमान किया गया है। मामूली बात को लेकर विधायक ने उसे सरेआम पीटा। सत्ता के नशे में चूर उस विधायक महाशय को पाठ पढ़ाना होगा। मैं पीड़ित महिला को अपना पूरा समर्थन दूंगी।''

यह है पूरा मामला

यह है पूरा मामला

अहमदाबाद के नरोडा इलाके में एक महिला पानी नहीं मिलने की शिकायत लेकर विधायक बलराम थवाणी के पास गई। वहां उसने अपना दुखड़ा सुनाया। ​इसी बीच शिकायत सुनकर बलराम थवाणी भड़क उठे। थवाणी ने महिला को अपने कार्यालय के बाहर रोड पर पीटना शुरू कर दिया। विधायक द्वारा महिला को लात भी मारी गईं। वहां मौजूद लोगों ने मौके से वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो को कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीटर पर पोस्ट कर दिया तो आमजन के तीखे कमेंट्स आने लगे। लोगों ने आरोपी विधायक पर कड़ी कार्रवाई करने की मांंग की।

महिला को पीटने के बाद यह बोला विधायक

महिला को पीटने के बाद यह बोला विधायक

वीडियो वायरल होने के बाद विधायक बलराम थवाणी ने कहा कि वे लोग शिकायत करने नहीं झगड़ा करने ही आए थे। मैंने उनको कहा कि आज रविवार है, आप लोग कल आइए। मैं एएमसी के दफ्तर आकर आपकी समस्या हल करवा दूंगा। लेकिन वो कुछ बात सुनने को तैयार ही नहीं थे और मेरे खिलाफ नारे लगाने लगे। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने मुझ पर हमला भी कर दिया। जिसके चलते ये घटना हुई।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भी की कार्रवाई की मांग

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने भी की कार्रवाई की मांग

बलराम थवाणी को लेकर कांग्रेस के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने भी बयान दिया है। अमित चावड़ा ने इस मामले में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री से कार्रवाई कराने की बात कही।

<em>पढ़ें: गुजरात के इस सीरियल किलर को पकड़ने में नाकाम रहीं पुलिस की 60 टीमें, 8 महीने बाद जिम्मा CID के पास</em>पढ़ें: गुजरात के इस सीरियल किलर को पकड़ने में नाकाम रहीं पुलिस की 60 टीमें, 8 महीने बाद जिम्मा CID के पास

Comments
English summary
Reshma Patel statement on BJP MLA Thawani Balram Khubchand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X