अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jio नंबर वन कंपनी बनी, गुजरात में फुस्स हुई वोडाफोन-आइडिया की सबसे बड़ी ग्राहक हिस्सेदारी

Google Oneindia News

गांधीनगर। मुकेश अंबानी की 'रिलायंस-जियो' कंपनी के आगे सिमकार्ड वाली अन्य सभी कंपनियां की नाक टेढ़ी हो गई है। गुजरात सर्कल में जियो के कुल मोबाइल सब्सक्रिप्शन बढ़कर 6.87 करोड़ हो गए हैं। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि जियो और बीएसएनएल के मजबूत प्रदर्शन के कारण गुजरात की सभी दूरसंचार कंपनियों की कुल AGR में 3.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिसने AGR में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है। अकेली जियो ने 3.6 लाख उपयोगकर्ताओं को जोड़ा। जबकि, बीएसएनएल ने सर्कल में 5,700 से कुछ ज्यादा उपयोगकर्ताओं की वृद्धि दर्ज की।

अंबानी की 'जियो' के गुजरात में 6.87 करोड मोबाइल सब्सक्रिप्शन

अंबानी की 'जियो' के गुजरात में 6.87 करोड मोबाइल सब्सक्रिप्शन

वहीं, वोडाफोन-आइडिया को गुजरात में धक्का लगा है। इनके गठजोड़ ने राज्य में 2.71 लाख उपयोगकर्ता खो दिए हैं। वहीं, भारती एयरटेल को भी 67,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं का नुकसान झेलना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात सर्कल से रिलायंस जियो का राजस्व सितंबर में समाप्त तिमाही में 685.54 करोड़ था, जो परिचालन शुरू करने के 3 साल के भीतर सबसे बड़ा राजस्व देने वाली दूरसंचार कंपनी बन गई है।

फुस्स हुई वोडाफोन-आइडिया की सबसे बड़ी ग्राहक हिस्सेदारी

फुस्स हुई वोडाफोन-आइडिया की सबसे बड़ी ग्राहक हिस्सेदारी

बता दें कि, वोडाफोन-आइडिया की गुजरात में सबसे बड़ी ग्राहक हिस्सेदारी थी, लेकिन जून तिमाही में समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) में 2.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ सितंबर तिमाही में 626.12 करोड़ रही। इसी तरह, भारती एयरटेल ने जून तिमाही में एजीआर के साथ 173.2 करोड़ से गिरने के साथ सितंबर तिमाही में 172.84 करोड़ का फ्लैट विकास देखा।

वैल्यूएशन में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अन्य सभी कंपनियों को पछाड़ा

वैल्यूएशन में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अन्य सभी कंपनियों को पछाड़ा

इधर, ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच द्वारा वैल्यूएशन में टॉप कंपनियों को लेकर पिछले महीने जारी रिपोर्ट में भी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने अन्य सभी भारतीय कंपनियों को पीछे छोड़ दिया। इस रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस के न्यू कॉमर्स और ब्रॉडबैंड बिजनेस की मदद से अगले 24 महीने में कंपनी का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

10 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी

10 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी

10 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की पहली कंपनी बन गई है। बीएसई पर रिलायंस के शेयर में गुरुवार को 0.7% तेजी आने से वैल्यूएशन में 5 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। जबकि, बुधवार को 9 लाख 95 हजार करोड़ रुपए था। कंपनी ने एक हफ्ते में दूसरा रिकॉर्ड बनाया। पिछले मंगलवार को 9.5 लाख करोड़ रुपए के मार्केट कैप तक पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी।

यह भी पढ़ें: ये सेमी हाई-स्पीड ट्रेन महज 2 घंटे में पहुंचा देगी राजकोट से अहमदाबाद, 11300 Cr का प्रोजेक्ट मंजूरयह भी पढ़ें: ये सेमी हाई-स्पीड ट्रेन महज 2 घंटे में पहुंचा देगी राजकोट से अहमदाबाद, 11300 Cr का प्रोजेक्ट मंजूर

Comments
English summary
Reliance jio beats other companies (included airtel) in mobile subscription users
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X