अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झुग्गी बस्ती को ट्रंप से छिपाने को बन रही दीवार रह गई 'आधी', ​चौतरफा निंदा के बाद हुआ अब ये

Google Oneindia News

अहमदाबाद. इस महीने भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अहमदाबाद दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच, यहां इंदिरा ब्रिज से एयरपोर्ट के रास्ते के कुछ हिस्से में बनाई जा रही एक ​दीवार पर सरकार को आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं। यह दीवार इसलिए बनाई जा रही थी कि, ताकि गांधीनगर से अहमदाबाद रूट पर होने वाले ट्रंप के रोड शो के दौरान इलाके की झुग्गी-झोपड़ी नहीं दिखें। झुग्गी को दुनिया की नजरों से बचाने के लिए, सिविल बॉडीज द्वारा करीब 600 मीटर लंबी और 7 फीट ऊंची दीवार बनवाई जा रही थी। हालांकि, स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सरकार की खिंचाई होने लगी।

अब नहीं बनेगी यहां 7 फीट ऊंची दीवार

अब नहीं बनेगी यहां 7 फीट ऊंची दीवार

आलोचनाओं को देखते हुए, यह दीवार अब आधी ही रह जाएगी। भारी विरोध के चलते इसे बनाए जाने का काम थाम दिया गया है। बता दें कि, सरनियावास इलाके में जहां यह दीवार बनाई जा रही थी, वहां बांस के काफी सारे पेड़ थे, जिन्हें काटा जाने लगा। साथ ही स्थानीय लोगों से कहा गया कि वे दीवार बनने वाली जगह को खाली करें। अब तक, जहां यह दीवार बन गई थी उसे तोड़कर अब एक समान करीब साढ़े तीन फीट का किया जा रहा है।

केम छो ट्रंप: पुलिस वैन के सिवाय कोई भी वाहन नहीं घुसने दिया जाएगा मोटेरा में, 2200 बसों की अलग व्यवस्था की गईकेम छो ट्रंप: पुलिस वैन के सिवाय कोई भी वाहन नहीं घुसने दिया जाएगा मोटेरा में, 2200 बसों की अलग व्यवस्था की गई

'झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाने के बजाए पक्के घर दें'

'झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाने के बजाए पक्के घर दें'

झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे यहां के ज्यादातर लोग इस दीवार के बनने से नाखुश हैं। उनका कहना है कि अमरीकी राष्ट्रपति के लिए मेहमाननवाजी के लिए ऐसा किया जा रहा है जो उचित नहीं है। इस इलाके में वे पिछले 50-60 वर्ष से रहते हैं, लेकिन कभी उनकी गरीबी छिपाने के लिए इस तरह का कोई प्रयास नहीं किया गया। एक वृद्धा ने कहा, ''मोदीजी को हमारी गरीबी नहीं दिखानी तो पक्के मकान ही बनवा दें, ताकि फिर ऐसी दीवार बनाने की जरूरत न पड़े और ना ही दुनिया में भारत की बदनामी हो।'

कई लोग बोले- अब हम कहां आराम फरामाएंगे

कई लोग बोले- अब हम कहां आराम फरामाएंगे

कई लोगों ने कहा कि, सरकार हमें पक्के आवास दे तो कम से कम ऐसी गरीबी नहीं दिखे। यहां जो पेड़ काट दिए गए हैं, उन बांस के पेड़ के चलते गर्मी मेंं हमें छांव तले आराम करने को मिलता था, लेकिन अब दीवार के बनने और पेड़ के कटने से ऐसा नहीं हो पाएगा। वहीं, दीवार के काम की देखरेख कर रहे ठेकेदारों ने कहा, ''करीब आधा किलोमीटर लंबी दीवार बनाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा। इसके लिए दिन-रात मजदूर लगे हुए हैं।''

दीवार बनने से पहले डालना पड़ता था हरा पर्दा

दीवार बनने से पहले डालना पड़ता था हरा पर्दा

कहा जा रहा है कि, इस रोड पर लगातार वीवीआईपी मूवमेंट रहती है और हर बार मनपा को हरे रंग का पर्दा लगाना पड़ता था, लेकिन दीवार बन जाने से एक स्थायी हल निकल जाएगा। एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि, ट्रंप पहले अहमदाबाद आएंगे। वे हवाई अड़्डे से ही मोटेरा स्टेडियम पहुंचेंगे। हवाई अड्डे के पास इंदिरा ब्रिज से लेकर सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे के बीच अहमदाबाद महानगपालिका की ओर से यह दीवार बनाई जा रही है।

ट्रंप के दौरे से पहले बन रही दीवार पर बोले लोग- हमारी गरीबी दिखती है तो पक्के घर बनाकर दें, ऐसी दीवार न खींचेंट्रंप के दौरे से पहले बन रही दीवार पर बोले लोग- हमारी गरीबी दिखती है तो पक्के घर बनाकर दें, ऐसी दीवार न खींचें

Comments
English summary
Now Govt is Building only 3.6feet hight Wall to Mask Slums Along Trump-Modi’s Ahmedabad Roadshow Route
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X