अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नित्यानंद पर जिस युवती को गायब करने के आरोप, वो गुजरात हाईकोर्ट में पेश नहीं हुई, बोली- हमारा अपहरण नहीं हुआ

Google Oneindia News

अहमदाबाद. विवादास्पद गुरू नित्यानंद अब कहां है, उसका कोई पता नहीं है। उसके खिलाफ उसी के एक पूर्व अनुयायी ने अपनी बेटियों को बंधक बनाए रखने, ब्रेनवॉश करने एवं कहीं गायब कर देने के आरोप लगाए। इस मामले में हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर भी दायर की गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू करते हुए नित्यानंद के अहमदाबाद स्थित आश्रम पर छापे मारे। साथ ही उसकी 2 संचालिकाओं साध्वी प्राण प्रियानंद और प्रियातत्व रिद्धि किरण को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच जिन युवतियों का अपहरण होने की चर्चा हुई, उनका वीडियो सामने आ गया। उस वीडियो में उन्होंने अपने ही परिजनों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। उनमें से तत्वप्रिया नामक एक युवती ने कहा, 'हमारा अपहरण नहीं हुआ, हम यहां खुश हैं।'

नित्यानंद का पक्ष लेते हुए 'लापता' युवती ने कहा- अपहरण नहीं हुआ

नित्यानंद का पक्ष लेते हुए 'लापता' युवती ने कहा- अपहरण नहीं हुआ

​वीडियो तो सामने आ गया, लेकिन वे युवतियां कहां हैं और उनकी लोकेशन क्या है, इसकी जानकारी पुलिस को ज्यादा नहीं मिल पाई है। बहरहाल, स्काइप के जरिए जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो एक युवती की लोकेशन कैरीबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबेगो में ट्रेस हुई। जिसके बाद आशंका जताई गई कि नित्यानंद देश में नहीं, बल्कि त्रिनिदाद एंड टोबेगो में ही उन लड़कियों के पास है। वे लड़कियां एक-दूजी की बहनें हैं। वे नित्यानंद की भक्त हैं और नित्यानंद पर उन्हें भगा ले जाने के आरोप हैं।

दोनों बहनें सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में हाजिर नहीं हुईं

दोनों बहनें सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में हाजिर नहीं हुईं

पिछले दिनों उन दोनों युवतियों ने अपना एक नया वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा था कि वे भारत लौट सकती हैं, लेकिन कुछ शर्तें माननी होंगी। उन्होंने कहा कि वे कोर्ट में पेश होंगी, लेकिन कोई उन्हें नहीं पकड़ेगा। मगर, फिर भी वे मंगलवार को गुजरात हाईकोर्ट में उनके बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका की सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुईं।

एक और परिवार ने बेटियों को गायब करने का आरोप लगाया

एक और परिवार ने बेटियों को गायब करने का आरोप लगाया

उधर, बेंगलुरू के पूर्व अनुयायी की तरह ही तमिलनाडु निवासी जर्नादन शर्मा ने भी नित्यानंद और यहां हाथीजन इलाके में स्थित उनके आश्रम पर आरोप लगाया है कि उनकी 3 बेटियों समेत चार संतानों को जबरन बंधक बना कर रखा गया था तथा उनमें से दो नाबालिगों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया था। इसके अलावा एसआईटी की जांच में भी आश्रम के कुछ बच्चों ने प्रताड़ित किए जाने की बात कही थी।

एफिडेविट फाइल की, नित्यानंद का पक्ष लिया

एफिडेविट फाइल की, नित्यानंद का पक्ष लिया

ताजा जानकारी के अनुसार, युवती तत्वप्रिया ने एफिडेविट फाइल की है। जिसकी कॉपी उसने सीएमओ, पीएमओ, गवर्नर, चीफ जस्टिस हाईकोर्ट, पुलिस कमिश्नर, विवेकानंद नगर एसपी के नाम भी भेजी है। उसी ने पहले नित्यानंद आश्रम पर विवाद के मामले में अपना वीडियो जारी किया था।

पढ़ें: ​नित्यानंद कहां है पता नहीं, अब 'लापता' बहनों ने वीडियो जारी कर अपनी वापसी की 5 शर्तें रखींपढ़ें: ​नित्यानंद कहां है पता नहीं, अब 'लापता' बहनों ने वीडियो जारी कर अपनी वापसी की 5 शर्तें रखीं

Comments
English summary
Nityanand ahmedabad case: Tattvapriya files affidavit and said- We were not kidnapped
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X