अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विदेश मंत्रालय ने कहा- पता नहीं नित्यानंद किस देश में है, पुलिस बोली- युवती तो त्रिनिदाद में है..

Google Oneindia News

अहमदाबाद। विवादास्‍पद गुरु नित्‍यानंद अब विदेश में है। बच्चों को बंधक बनाए रखने, युवतियों का अपहरण एवं रेप करने के आरोपों में उसके​ खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई थी। इसी बीच अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक एसवी अंसारी और पुलिस उपाधीक्षक (अहमदाबाद ग्रामीण) केटी कमरिया ने कहा कि नित्यानंद तो देश छोड़कर फरार हो चुका है।' अहमदाबाद स्थित उसके आश्रम में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां से पुलिस ने चार लैपटॉप, 43 टैबलट, पेन ड्राइव और कई मोबाइल फोन जब्‍त किए। उसकी दो संचालिकाएं भी गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश की गईं। हालांकि, जब नित्यानंद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात आई तो पुलिस ने कहा कि कर्नाटक में बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद ही वो देश छोड़कर भाग गया। उसे अब यहां खोजना समय की बर्बादी होगी। अगर वो भारत वापस आता है तो हम उसे जरूर गिरफ्तार करेंगे।'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- नहीं पता किस देश में है

वहीं, विदेश मंत्रालय प्रवक्ता के रवीश कुमार ने कहा, ''पुलिस ने नित्यानंद के प्रत्यर्पण के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क करने की बात कही है। मगर, नित्यानंद के देश से भागने की फिलहाल पुलिस या गृह मंत्रालय की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वह किस देश में है, इसका भी पता नहीं है। हमें उसकी लोकेशन और नागरिकता के बारे में जानकारी जुटानी होगी। इसके बाद ही नित्यानंद को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर पाएंगे।''

'विदेश से पकड़कर लाएंगे, कानूनी प्रक्रिया शुरू हुई'

'विदेश से पकड़कर लाएंगे, कानूनी प्रक्रिया शुरू हुई'

पत्रकारों ने जब गुजरात पुलिस से नित्यानंद को लेकर सवाल किया तो कहा गया कि नित्यानंद को विदेश से पकड़कर लाएंगे। इसके लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। एसपी एस. वी. असारी ने कहा कि फिलहाल हम नित्‍यानंद की तलाश नहीं कर रहे हैं। पहले हम गिरफ्तार की गईं उन 2 सं​चालिकाओं से पूछताछ करेंगे, सुबूत जुटाएंगे फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।'

2 संचालिकाओं को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया

2 संचालिकाओं को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया

बकौल एसपी (ग्रामीण) आरवी असारी, ''उसकी 2 विश्वासपात्र हरिणी चेलप्पन उर्फ मां नित्य प्राणप्रिया नंदा (30) और रिद्धि रविकिरण उर्फ मां नित्य प्रियातत्वा नंदा (24) को 5 दिन की रिमांड पर लिया गया है। इन दोनों पर 4 बच्चों को कथित तौर पर अगवा करने और एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखने का आरोप है। अगवा कर बच्‍चों से चंदा मंगवाने के भी आरोप लगे हैं। जिसकी शिकायत उन बच्चों के परिजनों ने दर्ज कराई हैं।''

बच्चों ने बताया- यातनाएं देकर काम करा रहे थे

बच्चों ने बताया- यातनाएं देकर काम करा रहे थे

इससे पहले बुधवार को पुलिस ने योगिनी सर्वज्ञपीठम आश्रम के 9 और 10 साल के बच्चों से पूछताछ की। तब 2 बच्चों ने बताया कि नित्यानंद के लोगों द्वारा हमें यातना दी जा रही थी और बाल श्रमिक के तौर पर काम करवाया जा रहा था। शहर के ही एक फ्लैट में 10 से ज्यादा दिनों से बंधक बनाकर रखा गया था। अभिभावकों की ओर से दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर आश्रम से मुक्त कराए गए 2 अन्य बच्चों ने भी इसी तरह के आरोप लगाए।

कैरिबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो के चर्चे

कैरिबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो के चर्चे

वहीं, मामले में एक अहम क्लू बेंगलुरू की एक युवती का कैरिबियाई देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होना है। उस युवती के परिजनों ने बीते दिनों ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नित्यानंद और उसके आश्रम से जुड़े लोगों के खिलाफ अपने बच्चों को अगवा करने, बंधक बनाने अथवा बहला-फुसलाकर विदेश ले जाने के आरोप लगाए थे। पुलिस ने उस युवती से स्काइप के जरिए संपर्क किया। उस युवती ने कहा कि वह सेफ और खुश है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि नित्यानंद वहीं उसके पास मौजूद है।

पढ़ें: गुजरात में नित्यानंद के आश्रम से युवतियां गुम, बेंगलुरू के दंपत्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमापढ़ें: गुजरात में नित्यानंद के आश्रम से युवतियां गुम, बेंगलुरू के दंपत्ति की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

Comments
English summary
Nithyananda has fled abroad, MEA Kept gathering information about him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X