अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIBRANT GUJARAT: स्टार्टअप ने पेश किया हजारों को रोजगार का मॉडल

Google Oneindia News

Gujarat News, अहमदाबाद। अहमदाबाद में आयोजित वाइब्रेंट गुजरात समिट में फार्म 2 डोर (Farm2door) के नाम से एक स्टार्टअप ने अपना मॉडल पेश किया है, जो कुछ दिनों में अहमदाबाद में शुरू भी हो जाएगा। ये सुविधा लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल सकेगी। जिसके तहत आप घर पर भी ताजे फल मंगाकर इसका लाभ उठा पाएंगे।

New startup in Gujarat which will generate employment

ऐसा होगा बिजनेस मॉडल
कंपनी के को-फाउंडर मौलिक मोकरिया ने बताया कि हम किसानों के साथ संयुक्‍त उद्यम लगाएंगे। उनके खेत से ही तुरंत पैकिंग करके फल अहमदाबाद लेकर आएंगे और फल की बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्‍यमों से होगी। अगर कोई घर बैठे ही फल मंगवाना चाहता है तो हमारी ऐप के जरिए मिल जाएगा और अगर अपने घर के सामने ही हमारे कार्ट से ऑफलाइन खरीदना चाहें तो भी मिल जाएंगे।

दुनिया की पहली उड़ने वाली कार बनाने वाली कंपनी अब गुजरात में तैयार कराएगी कल-पुर्जेदुनिया की पहली उड़ने वाली कार बनाने वाली कंपनी अब गुजरात में तैयार कराएगी कल-पुर्जे

वहीं, फार्म 2 डोर (Farm2door) के नाम से शुरू हो रहे इस स्टार्टअप को मारुती कूरियर ने फंड किया है, मारुती कूरियर के चेयरमैन रामभाई ने कहा कि हम 33 सालों से कूरियर बिजनेस में है ऐसे में हमारी ये सुविधा लोगों को जल्द से जल्द ताजे फल उपलब्ध करने में समर्थ है। साथ ही इस स्टार्टअप से 10 हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा जिनको लेकर हम लोगों को स्वास्थ्य और अच्छे फल उपलब्ध करायेंगे ताकि बीमारियों से लोगों को जूझना न पड़े।

कितने कार्ट दौड़ेंगे?
कंपनी के को-फाउंडर मौलिक मोकरिया ने बताया कि कुछ दिनों में अहमदाबाद में 25 से अधिक कार्ट दौड़ने लगेंगे। कुछ महीनों बाद ये संख्या बढ़कर 200 से 300 तक हो जाएगी। वहीं, इससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा इसके बाद देशभर के मेट्रो सिटीज में यह लॉन्च किया जाएगा।

सस्ते मिलेंगे फल?
कंपनी का दावा है कि फल का जो मार्केट रेट है, उसके हिसाब से हमारे फल 40% से 50% तक सस्ते होंगे।

देश में पहली बार अहमदाबाद (BRTS) लाया बैटरी स्वैप टेक्नोलॉजी वाली बसें, एक बार की चार्जिंग से 200 किलोमीटर दौड़ सकती हैं, खासियतेंदेश में पहली बार अहमदाबाद (BRTS) लाया बैटरी स्वैप टेक्नोलॉजी वाली बसें, एक बार की चार्जिंग से 200 किलोमीटर दौड़ सकती हैं, खासियतें

Comments
English summary
New startup in Gujarat which will generate employment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X