अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नमस्ते ट्रम्प: मोटेरा स्टेडियम में बाहुबली का 'जय-जय-कारा' गाएंगे कैलाश खेर, बोले- नाचूंगा भी..

Google Oneindia News

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी को "नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। दोनों शख्सियतों के अलावा, यहां बॉलीवुड कलाकारों से लेकर, स्वरसाधक, क्रिकेटर, राजनेताओं एवं धर्मगुरुओं की भी मौजूदगी रहेगी। स्टेडियम में बतौर दर्शक एक लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी "नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में जाने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी।

कैलाश खेर ने बताया, क्या करना चाहते हैं ट्रंप के साथ

कैलाश खेर ने बताया, क्या करना चाहते हैं ट्रंप के साथ

खेर ने कहा, "हां मैं 24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम जाऊंगा। वहां फिल्म बाहुबली में गाए गए 'जय-जय-कारा, स्वामी साथ देना हमारा' से लेकर 'बम बम लहरी' पर प्रस्तुति दी जा सकती हैं। और, यदि मुझे नृत्य का मौका मिला तो, मैं प्रेसिडेंट ट्रंप के साथ नाचूंगा भी।" यह कहते हुए कैलाश खेर ने अपने गीत गुनगुनाने शुरू कर दिए। उनके अलावा बॉलीवुड, टॉलीवुड के कई अन्य कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।

Recommended Video

VIDEO: नमस्ते ट्रम्प: मोटेरा स्टेडियम में 'जय-जय-कारा..' गाएंगे कैलाश खेर, बोले- तो नाचूंगा भी..
अहमदाबाद में इस तरह होगी ट्रंप की आगवानी

अहमदाबाद में इस तरह होगी ट्रंप की आगवानी

ट्रंप को प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट पर रिसीव कर सकते हैं। उसके बाद रोड शो में गुजरात का गरबा, पंजाब का भांगड़ा-गिद्दा, राजस्थान का घूमर, आंध्र प्रदेश कुचीपुड़ी, ओड़ीसा का धुमरा, महाराष्ट्र का लावणी, असम का बिहू, उत्तर प्रदेश की नौटंकी, बिहार की विदेशिया जैसे आयोजन होंगे। भाजपा के अन्य भाषाभाषी प्रकोष्ठ के संयोजक नरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विविध राज्यों के अग्रणियों के साथ मनपा आयुक्त व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रोड शो के कार्यक्रमों को तय किया गया है। पदाधिकारियों का कहना है कि, ट्रंप के स्वागत के दौरान 'अनेकता में एकता' की झलक दिखेगी।

अलग-अलग प्रांतों के नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे

अलग-अलग प्रांतों के नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे

महापौर बीजल पटेल के मुताबिक, ट्रंप-मोदी यानी दुनिया की दो सबसे ताकतवर शख्सियतें 24-25 फरवरी की दरम्यान दुनिया के सबसे लंबे रोड शो में हिस्सा लेंगे। जहां से वे गुजरेंगे, वहां सड़क के दोनों किनारे भारत के विभिन्न राज्यों की झांकियां पेश की जाएंगी। इसके तहत विभिन्न राज्यों की संस्कृति प्रदर्शित की जाएगी। स्टेज पर अलग-अलग प्रांतों के नृत्य भी प्रस्तुत किए जा सकते हैं। प्रदेश स्तर पर महानगरों, जिले-तहसीलों से कार्यकर्ताओं को लाने-ले जाने की व्यवस्था की जा रही हैं। इसके लिए, अकेले अहमदाबाद शहर से 15 हजार लोगों को जुटाया जाएगा।

देशभर के उद्यमियों में ट्रंप से मिलने की होड़

देशभर के उद्यमियों में ट्रंप से मिलने की होड़

ट्रंप से मिलने के लिए राज्य एवं देशभर से उद्यमी अहमदाबाद आएंगे। अकेले सूरत से ही 250 उद्यमियों की सूची चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने भेजी है। चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख केतन देसाई ने कहा कि ट्रंप से मिलने के लिए सूरत और दक्षिण गुजरात से अलग-अलग औद्योगिक संस्थाओं के अंदाजन 250 लोगों की सूची भेजी है। इसके पहले 600 लोगों की सूची भेजी थी, लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प का कार्यक्रम बदलने के कारण उसमें पहुंचने के इच्छुक उद्यमियों को रात के दो-तीन बजे ही निकलना पड़ेगा, ऐसी परिस्थिति बनी थी। इस कारण कई लोगों ने रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया। मगर, फिर भी काफी संख्या में उद्यमियों के आने की संभावना है।

24 फरवरी को सभी मार्ग सुबह 8 बजे से ब्लॉक होंगे

24 फरवरी को सभी मार्ग सुबह 8 बजे से ब्लॉक होंगे

अहमदाबाद के प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, 24 फरवरी के दिन सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाले सभी मार्ग सुबह 8 बजे से ब्लॉक हो जाएंगे। इस दौरान यहां सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएगी। ट्रंप के रोड शो में भी बाहरी वाहनों को हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। उनके कार्यक्रम को देखते हुए न सिर्फ अहमदाबाद एयरपोर्ट बल्कि, मोटेरा स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग भी आमजन के लिए बाधित रहेंगे। यह पाबंदी ट्रम्प के अहमदाबाद के कार्यक्रम के खत्म होने तक प्रभावी रहेगी।

पत्नी, बेटी और दामाद संग ताजमहल देखेंगे ट्रंप

पत्नी, बेटी और दामाद संग ताजमहल देखेंगे ट्रंप

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार के मुताबिक, ट्रंप शाम करीब 4:30 बजे आगरा आएंगे। उनके साथ अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया भी होंगी।'' दोनों शाम साढ़े 5 बजे ताज महल देखेंगे। पति-पत्नी दोनों ताजमहल में लगभग एक घंटा रुकेंगे। उनके इस कार्यक्रम के लिए, आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक सीसीटीवी लगाए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। इसके बाद ट्रंप दिल्ली रवाना होंगे। जिसके अगले दिन यानी 25 फरवरी की सुबह उनका राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत किया जाएगा। वे महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जाएंगे।

Trump in India: 24 फरवरी को है आपकी फ्लाइट तो एयरपोर्ट 3 घंटे पहले पहुंचें, हार्डकॉपी जरूर लाएंTrump in India: 24 फरवरी को है आपकी फ्लाइट तो एयरपोर्ट 3 घंटे पहले पहुंचें, हार्डकॉपी जरूर लाएं

Comments
English summary
'Namaste Trump' event: Kailash Kher will participate with the song 'Jai-Jai-Kara, Swami dena sath hamara', says- I would make dance with trump
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X