अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना: गुजरात के बाद अब महाराष्‍ट्र में भी 80% भू-अधिग्रहण पूरा

By Vijay Singh
Google Oneindia News

अहमदाबाद। मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ने वाली भारत की पहली बुलेट ट्रेन का सपना आने वाले 2-3 सालों में पूरा हो जाएगा। नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) की ओर से कहा गया है कि, गुजरात के बाद अब महाराष्‍ट्र में भी 80% भू-अधिग्रहण हो चुका है। वहीं, परियोजना के बाकी काम भी तेजी से हो रहे हैं। ट्रेन के कोच तैयार हो रहे हैं और वहीं, कुछ स्‍टेशनों को भी तैयार किया जा रहा है।

परियोजना को महाराष्ट्र में मिलेगा बढ़ावा, जानें क्या है तैयारी

परियोजना को महाराष्ट्र में मिलेगा बढ़ावा, जानें क्या है तैयारी

दरअसल, महाराष्ट्र में सरकार बदलने के साथ ही इस परियोजना को पंख लग गए। महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई से अहमदाबाद के रास्ते में जमीन अधिग्रहण के आदेश को मंजूरी दे दी। इससे पहले पिछली सरकार में मामला लंबित हो गया था। जानकारों का कहना है कि, मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण को राज्य सरकार से मंजूरी नहीं मिल रही थी। हालांकि, अब चूंकि दोनों राज्‍यों में एक ही पार्टी की सत्‍ता है तो आपसी तालमेल बैठ चुका है। महाराष्ट्र की नई सरकार ने अब कार्यान्वयन एजेंसी, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक शेयरधारक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

तीनों प्रदेशों में ज्‍यादातर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका

तीनों प्रदेशों में ज्‍यादातर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्‍री नरेंद्र मोदी राज्‍य गुजरात में तथा केंद्रीय प्रदेश दादर और नगर हवेली में भूमि अधिग्रहण का काम हो चुका है। इन जगहों पर करीब 1000 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। परियोजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि, बुलेट ट्रेन के लिए कुल 1396 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना था, जिसमें से 1264 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है। बाकी ज्यादातर इलाके महाराष्ट्र के हैं। बताया जा रहा है कि, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने वन विभाग की जमीन को छोड़कर महाराष्ट्र में 42% भूमि का अधिग्रहण कर लिया है। यह जमीन करीब 182 हेक्टेयर है।

महाराष्ट्र में 433.82 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना था

महाराष्ट्र में 433.82 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना था

इस मंजूरी के बाद अब नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) को महाराष्ट्र में करीब 278 हेक्टेयर जमीन मिल गई है जो करीब 65% है। एक अधिकारी ने कहा कि, नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचआरसीएल) को महाराष्ट्र में 433.82 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करना था। जिसमें से अब तक 80% जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है। इससे पहले महाविकास अघाड़ी के शासन काल में भूमि अधिग्रहण का कार्य रोक दिया गया था।

गुजरात: AAP के बाद अब कांग्रेस ने किए कल्‍याणकारी वादे, कहा- किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ होगी, 10 घंटे मुफ्त बिजली, MSP की गारंटीगुजरात: AAP के बाद अब कांग्रेस ने किए कल्‍याणकारी वादे, कहा- किसानों का 3 लाख तक का कर्ज माफ होगी, 10 घंटे मुफ्त बिजली, MSP की गारंटी

मुंबई के बीकेसी में बनेगा स्टेशन

मुंबई के बीकेसी में बनेगा स्टेशन

खबर है कि, भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए टर्मिनस स्टेशन मुंबई के बीकेसी में बनाया जाना है। इसकी 4 हेक्टेयर भूमि के बाद अब स्टेशन के डिजाइन और निर्माण के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह बुलेट ट्रेन कॉरिडोर का अंडरग्राउंड स्टेशन होगा। यह जानकारी महाराष्ट्र सरकार से मिली। महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, इसी साल सितंबर के अंत तक बीकेसी की जमीन नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) को सौंप दी जाएगी।

Comments
English summary
mumbai ahmedabad bullet train project status; NHSRCL said- 80% land acquisition is completed in Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X