अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: मोदी की उपस्थिति में देशभर के 20 हजार सरपंच अहमदाबाद में जुटेंगे

Google Oneindia News

अहमदाबाद। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, 2 अक्टूबर के दिन देशभर के 20 हजार सरपंचों का सम्मेलन होगा। जिसकी अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगुवाई करेंगे। उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि गांधीजी की खास तिथि के अवसर पर पीएम मोदी देश के सामने कई बड़ी घोषणाएं करेंगे। उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता के मंत्र को साकार करने के लिए देश को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए पहला कदम उठाया था, जो अब पूरा हो चुका है। 2 अक्टूबर को, मोदी देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित करेंगे।

mahatma-gandhi-150th-birth-anniversary-pm-modi-will-join-celebration

बकौल नितिन पटेल, अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर जुटने वाले 20 हजार सरपंचों में 10 हजार गुजरात से होंगे। इसके अलावा यहां उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और अन्य राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के सरपंच भी आएंगे। राज्य के बाहर के सरपंचों को अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और मेहसाणा क्षेत्रों में विभाजित किया जाएगा ताकि गांधीजी के स्मरण स्थलों का दौरा किया जा सके और उन्हें नवरात्रि उत्सव में भी ले जाया जाएगा।अधिवेशन में महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगी।

मोदी के अलावा केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर गुजरात आएंगे। राज्य सरकार ने देश भर के सरपंचों के दौरे के लिए 400 एसटी बसें स्थापित की हैं। गांधी की स्मृति से संबंधित स्थानों, जैसे दांडी स्मारक-नवसारी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-नर्मदा, दांडी कुटीर-महात्मा मंदिर और गुजरात के मॉडल गांवों के लिए राज्यों के प्रतिनिधियों को क्षेत्रवार दौरा करवाया जाएगा। अहमदाबाद के कार्यक्रम में 26 सांसदों और 100 विधायकों को उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

पढ़ें: गुजरात पर मानसून इस साल सबसे ज्यादा मेहरबान रहा, यहां 1029mm पानी बरसा, सभी 205 बांध 93% भरेपढ़ें: गुजरात पर मानसून इस साल सबसे ज्यादा मेहरबान रहा, यहां 1029mm पानी बरसा, सभी 205 बांध 93% भरे

Comments
English summary
Mahatma Gandhi 150th Birth Anniversary: PM modi will join celebration in Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X