अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कमलेश तिवारी हत्याकांडः आरोपी राशिद खान ने ही की थी हत्या करने पर 51 लाख रुपये देने की घोषणा

Google Oneindia News

अहमदाबाद। बीते हफ्ते हाई प्रोफाइल हिंदू नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में हत्यारों द्वारा लाए गए मिठाई के बिल पर लिखा फोन नंबर आरोपियों तक पहुंचने में अहम साबित हुआ है। एटीएस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आधी रात को लिंबायत इलाके से तीन आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि दो अभी भी फरार चल रहे हैं। बता दें कि पकड़े गए आरोपी में से एक आरोपी ने ही 51 कमलेश तिवारी की हत्या करने पर 51 लाख रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की थी।

बिल पर लिखे नंबर के जरिए पकड़े गए आरोपी

बिल पर लिखे नंबर के जरिए पकड़े गए आरोपी

हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश में शामिल रशीद अहमद खान, उसके भाई सईद खान और फैजान पठाण को अहमदाबाद की टेरेरिस्ट स्कवॉड व अपराध शाखा की टीम ने सूरत में पकड़ लिया। तीनों को अहमदाबाद लाया गया है। बता दें कि मिठाई के बिल पर मौजूद फोन नंबर के आधार पर पुलिस इन तीनों तक पहुंची। मिठाई बीते बुधवार को दुकान से खरीदी गई थी।

पिता ने बच्चों को बताया निर्दोष

पिता ने बच्चों को बताया निर्दोष

पूछताछ के बाद आरोपियों को यूपी पुलिस के हवाले किया जाएगा। बता दें कि तीनों युवक मध्यम वर्ग परिवार से हैं। उनके पिता खुर्शीद अहमद ने कहा कि उनके बेटे निर्दोष हैं। लखनऊ में हत्या हुई, उनके बच्चे घर पर सो रहे थे लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में जो अशफाक नाम का युवक फरार चल रहा है, उसके साथ भूल से चंडीगढ़ गया था। फराद खान नाम का आरोपी अभी भी फरार चल रहा है।

आधी रात को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आधी रात को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्याकांड की शुरुआती जांच में घटनास्थल से बरामद सूरत के धरती नमकीन एंड स्वीट का डिब्बा मुख्य सबूत रहा। सूरत क्राइम ब्रांच ने दुकान की सीसीटीवी फुटेज बरामद दिया। दुकान के बिल पर लिखे मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस देर रात फैजान तक पहुंची। वहीं से ही अन्य दो आरोपी रशीद और सईद को फोन कर बुलाया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गुजरात पुलिस ने इन तीनों को आईपीसी की धारा 120बी हत्या की साजिश रचने का आरोपी बताया।

 रशीद खान ने की थी 51 लाख रुपये देने की घोषणा

रशीद खान ने की थी 51 लाख रुपये देने की घोषणा

पकड़ा गया आरोपी रशीद सूरत के लिंबायत की ग्रीन व्यू सोसायटी में रहता है। साल 2015 में कमलेश तिवारी द्वारा हजरत पैगंबर को लेकर एक टिप्पणी की थी। माना यह जा रहा है कि बदला लेने के लिए ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। उस वक्त रशीद खान ने तब कमलेश की हत्या करने वाले को 51 लाख रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी।

आसपास ही रहते हैं सभी आरोपी

आसपास ही रहते हैं सभी आरोपी

वहीं दूसरा आरोपी सईद खान भी लिंबायत के ग्रीन व्यू सोसायटी में ही रहता है। वह रशीद का भाई है। इसी साल दो नवंबर को सईद की शादी होने वाली थी। उसके पिता खुर्शीद ने बताया कि शादी के कार्ड बांटे जा चुके हैं। घर में जोर-शोर से शादी की तैयारियों में हर कोई जुटा था। वहीं तीसरा आरोपी फैजान पठाण सूरत के लिंबायत इलाके में ही जिलानी पार्क में रहता है। और साड़ी की दुकान पर काम करता था।

Comments
English summary
kamlesh twiari murder case ahmedabad sstf and police caught three suspects rasheed faijan saeed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X