अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाशिंगटन से सीधे अहमदाबाद उड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, यह ट्रंप की फर्स्ट और एक्सक्लूसिव भारत यात्रा

Google Oneindia News

अहमदाबाद. इस महीने 24 तारीख को अपनी पहली भारत यात्रा पर आ रहे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी से सीधे अहमदाबाद की उड़ान भरेंगे। वह बीच में किसी और देश नहीं जाएंगे, बल्कि यह उनका 'एक्सक्लूसिव' भारत दौरा होगा। उनके स्वागत के लिए गुजरात में अहमदाबाद स्थित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम में विशेष कार्यक्रम 'नमस्ते ट्रंप' आयोजित किया जाएगा, साथ ही कई और जगहों पर भी वे जाएंगे। साबमरती आश्रम में वह गांधीजी की स्थली के दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो भी करेंगे और करीब 150 मिनट तक अहमदाबाद में रहेंगे।

दो शहरों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहेंगे

दो शहरों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहेंगे

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, अहमदाबाद के उपरांत अमेरिकी राष्ट्रपति आगरा और नई दिल्ली जाएंगे, जहां पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता होगी। ट्रंप अमेरिका के लगातार ऐसे चौथे राष्ट्रपति होंगे, जो भारत दौरे पर आएंगे। पिछले दिनों उन्होंने भारत दौरे को लेकर कहा था कि वे इस दौरे के लिए बहुत उत्सुक हैं। वे अपने कार्यकाल के अंतिम छह महीने में भारत का दौरा कर रहे हैं।

नमस्ते ट्रंप: यहां हिस्सा लेंगे अमिताभ बच्चन-अनुपम खेर, सनी देओल और तीनों खान; कंगना को भी न्यौतानमस्ते ट्रंप: यहां हिस्सा लेंगे अमिताभ बच्चन-अनुपम खेर, सनी देओल और तीनों खान; कंगना को भी न्यौता

इसलिए एक्सक्लूसिव है ट्रंप का यह दौरा

इसलिए एक्सक्लूसिव है ट्रंप का यह दौरा

ट्रंप की यह पहली गुजरात यात्रा भी है, साथ ही यह उनकी 'एक्सक्लूसिव इंडिया विजिट' भी है। दरअसल, ट्रंप से पहले अमेरिका के दो ही ऐसे राष्ट्रपति हुए हैं, जो सिर्फ भारत-केंद्रित यात्रा कर चुके हैं। ट्रंप से पहले दो पूर्ववती राष्ट्रपति-जिम्मी कार्टर (1978) और बराक ओबामा (नवम्बर 2010, जनवरी 2015) सिर्फ भारत के दौरे पर आ चुके हैं। ट्रंप से पहले तक, ओबामा ही अकेले ऐसे राष्ट्रपति थे जो अपने दो बार के कार्यकाल में दोनों बार भारत के दौरे पर थे। साथ ही वे पहले ऐसे अमरीकी राष्ट्रपति भी थे जो भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

"केम छो ट्रंप" नहीं, अब होगा "नमस्ते ट्रंप"; गुजरात में गांधी आश्रम जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनेंगे डोनाल्ड

एकसाथ कई देश जाते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

एकसाथ कई देश जाते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

बराक ओबामा, जिम्मी कार्टर एवं डोनाल्ड ट्रंप का ही नाम उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में भारत की एक्सक्लूसिव यात्रा के तौर पर दर्ज हुआ है। इससे पहले, अक्सर यह होता रहा कि अमरीकी राष्ट्रपति दक्षिण एशिया के दौरे पर भारत के साथ-साथ अन्य देशों का दौरा करते हैं। डी आइजनहॉवर, रिचर्ड निक्सन, बिल क्लिंटन और जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने भारत के साथ-साथ पाकिस्तान व अफगानिस्तान का भी दौरा किया था। इस बार इमरान ने ट्रंप से पाक आने का अनुरोध किया था, मगर कोई बात नहीं बन पाई।

मोटेरा: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ढ़ाई घंटे रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्या हैं खासियतेंमोटेरा: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ढ़ाई घंटे रहेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति, जानिए क्या हैं खासियतें

पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति आ रहा गुजरात

पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति आ रहा गुजरात

गुजरात के इतिहास में यह भी पहली बार है कि कोई अमेरिकी राष्ट्रपति यहां का दौरा कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि, नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम तो होगा ही, लेकिन बड़ा तथ्य यह भी है कि गुजरात पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिये यजमान बनेगा। उच्च पदस्थ आधिकारिक सूत्रों ने यह भी पुष्टि की है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी मोटेरा में 800 करोड़ की लागत से बने क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे।

केम छो ट्रंप: पुलिसवैन के सिवाय कोई वाहन नहीं घुसेगा मोटेरा में, 2200 बसों की अलग व्यवस्था की गईकेम छो ट्रंप: पुलिसवैन के सिवाय कोई वाहन नहीं घुसेगा मोटेरा में, 2200 बसों की अलग व्यवस्था की गई

अहमदाबाद का दौरा करने वाले 5वें राष्ट्राध्यक्ष होंगे

अहमदाबाद का दौरा करने वाले 5वें राष्ट्राध्यक्ष होंगे

ट्रंप की यह पहली भारत यात्रा दो दिनी होगी। वे साल 2014 के बाद अहमदाबाद का दौरा करने वाले 5वें राष्ट्राध्यक्ष बन जाएंगे। उनसे पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यहां आ चुके हैं। इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

ट्रंप-मोदी का रोड शो होगा दुनिया में सबसे लंबा, हवाईअड्डे पर ही राष्ट्रपति को रिसीव करेंगे प्रधानमंत्रीट्रंप-मोदी का रोड शो होगा दुनिया में सबसे लंबा, हवाईअड्डे पर ही राष्ट्रपति को रिसीव करेंगे प्रधानमंत्री

Comments
English summary
It's Donald trump first india visit, also third 'Exclusive India visit' by any US president
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X